राज्यराष्ट्रीय

ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया ‘हर घर दस्तक’ टीकाकरण अभियान

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की दस्तक के बीच सरकार ने ‘हर घर दस्तक’ या ‘हर घर टीकाकरण’ अभियान को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। अभियान को कोरोना वायरस की पहली डोज का शत प्रतिशत टार्गेट प्राप्त करने के लिए और दूसरी डोज के कवरेज को तेज करने के लिए बढ़ाया गया है। बता दें कि जिन राज्यों में कोरोना की पहली खुराक कम लगी थी उन राज्यों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद पीएम मोदी ने 3 नवंबर को इस अभियान को लॉन्च किया था।

इन राज्यों में महाराष्ट्र और दिल्ली भी शामिल थे। इस अभियान को पहले एक महीने के लिए शुरू किया गया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में मिले ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण इस अभियान को आगे बढ़ाया गया है। इसे कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के उपाय के रूप में देखा जा सकता है। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषऑण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों के साथ ओमिक्रॉन वेरिएंट पर समीक्षा बैठक की थी।

अभी तक भारत में नहीं मिला ओमिक्रॉन का मामला
बैठक के दौरान केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना के पॉजिटिव मामलों की शीघ्र पहचान करने और प्रबंधन के लिए परीक्षण में तेजी लाने की सलाह दी। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के मद्देनजर देश भर में मौजूदा कोविड- 19 दिशानिर्देशों को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। मंगलवार को, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने संसद में कहा कि भारत में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है।

Related Articles

Back to top button