राज्यस्पोर्ट्स

आईपीएल : दिल्ली कैपिटल्स में श्रेयस अय्यर शामिल, कप्तानी पर संशय

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के दूसरे चरण के आगाज में अब अधिक टाइम नहीं बचा है. इससे पहले लीग के पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने ऋषभ पंत की अगुवाई में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टीम के रेगुलर कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे की चोट की वजह से लीग के पहले चरण में नहीं खेल सके थे,

लेकिन दूसरे चरण के लिए वो टीम से जुड़ चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में कौन करेगा? इसको लेकर सस्पेंस जारी है, टीम मैनेजमेंट ने इसको लेकर ऐलान नहीं किया है. पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने जिस तरह से फेज-1 में प्रदर्शन किया है, उसको देखते हुए उनको कप्तानी से हटाकर अय्यर को कप्तानी देने के आसार थोड़े कम नजर आ रहे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए हालांकि अय्यर का रिकॉर्ड भी काफी बेहतरीन रहा है. आईपीएल 2020 में अय्यर की कप्तानी में ही दिल्ली कैपिटल्स पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचा था. श्रेयस अय्यर ने टीम से जुड़ने के बाद बोला कि, ईमानदारी से कहूं तो मैं दुनिया में सबसे टॉप पर होना महसूस कर रहा हूं.

यही वो चीज थी, जिसका मुझे बेसब्री से इंतजार था. वैसे भी टीम के बीच होने से कभी भी अच्छा नहीं लगता. मैं टीम के प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत से छह दिन पहले आया था और मेरे पास यूएई की टीम के खिलाफ दो अच्छे मैच थे, इसलिए मैं उसी लय को बरकरार रखना चाहता हूं.

बताते चले कि पांच महीने की चोट के बाद वापसी कर रहे अय्यर प्रैक्टिस के दौरान कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स टीम के 21 अगस्त को दुबई पहुंचने से पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे के साथ एक हफ्ते तक ट्रेनिंग ली थी. अय्यर के अनुसार, बाहर बैठकर अपने साथियों को खेलते हुए देखना मुश्किल था.

मैं टीवी के सामने बैठा था, हर मैच देख रहा था और महसूस कर रहा था कि मैं मैदान पर हूं, लेकिन ये अब बीती बात है. मुझे इसके बारे में भूलना होगा और उसी लय को बरकरार रखना होगा, जो टीम ने पहले फेज के दौरान बनाए रखी थी.

Related Articles

Back to top button