टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

‘हौसला’ स्पेशल गेम्स 22 से, कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिखायेंगे जलवा 

लखनऊ। एक बार फिर राज्य के स्पेशल बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने और दमखम दिखाने के लिए आपके सामने होंगे। सरस्वती एजुकेशनल फाउण्डेशन पांचवीं बार राज्य स्तरीय ‘हौसला’ स्पेशल गेम्स का आयोजन करने जा रहा है। यह खेल 22 व 23  अक्टूबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होंगे। इसमें एथलेटिक्स, बोची और पावर लिफ्टिंग खेल की प्रतियोगिताएं होंगी। पहली बार प्रयोग के तौर पर रोलर स्केटिंग खेल को भी शामिल किया जा रहा है।
आयोजन सचिव डा. सुधा बाजपेई ने बताया किस्पेशल खेल के राजधानी के एकलौते भव्य आयोजन में इस बार करीब 400 स्पेशल खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इनमें राजधानी की विभिन्न संस्थाओं के अलावा आगरा, कानपुर, बहराइच, बरेली आदि से भी खिलाड़ी आ रहे हैं। अबुधाबी में हुए विश्व ग्रीष्मकालीन खेल में स्वर्ण पदक विजेता रोलर स्केटर प्रिया कुशवाहा, साइकिलिस्ट अलंकृत गुप्ता, एथलीट पूजा शंकर, पावरलिफ्टर इच्छा पटेल, बास्केटबाल खिलाड़ी राहुल सिंह, कानपुर के साइकिलिस्ट वरुण कुमार, लास एंजिल्स समर खेल में पदक जीत चुके पल्लव मेहरोत्रा के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय स्पेशल खिलाड़ी विभिन्न इवेंट में हिस्सा लेते नजर आएंगे।

इन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा नेता इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, आईएएस अधिकारी राजशेखर, राज्य के खेल निदेशक डा. आरपी सिंह, भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष श्री आनंदेश्वर पाण्डेय, अर्जुन पुरस्कार विजेता एथलीट श्री गुलाब चंद, अंतरराष्ट्रीय जैवलिन थ्रोअर सुमन देवी, अविजय ट्रस्ट के श्री एसके तिवारी, एसआर ग्रुप के चेयरमैन श्री पवन सिंह चौहान समेत कई हस्तियां मौजूद रहेंगी। अधिक जानकारी के  लिए आयोजन सचिव डा. सुधा बाजपेई से संपर्क  किया जा सकता है।
कुलदीप सिंह चौहान की गायकी बढ़ाएगी हौसला
इण्डियन आइडल के फाइनलिस्ट रहे और तमाम सामाजिक मुद्दों पर गीतों का लेखन और उन्हें अपनी आवाज देने वाले श्री कुलदीप सिंह चौहान अपनी गायकी से बच्चों का हौसला बढ़ाएंगे।

Related Articles

Back to top button