शिक्षकों को ज़बरदस्ती प्रशिक्षण दिए जाने के विरोध में किया गया हवन
गोण्डा: पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर, शिक्षा क्षेत्र-झंझरी, जनपद गोण्डा उत्तरप्रदेश के प्रांगण में मंडलीय अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह (पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, देवी पाटन मंडल) की अगुवाई में गूगल मीट के माध्यम से बिना संसाधन उपलब्ध कराए, अधिकारियों और प्रशिक्षकों द्वारा परिषदीय शिक्षकों को जबरदस्ती प्रशिक्षण दिए जाने के विरोध में तथा कोविड-19के जड़ से ख़ात्मे हेतु व बच्चों के शीघ्रअतिशीघ्र स्कूल आगमन की राह सुनिश्चित होने की प्रार्थना करते हुए , गायत्री यज्ञ किया गया। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ख़ास ख़याल रखा गया।
मंडल अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह ने व्यंग करते हुए कहा कि यह यज्ञ जबरदस्ती प्रशिक्षण हेतु ज़िम्मेदार अधिकारियों व प्रशिक्षकों की सदबुद्धि हेतु किया गया है। उम्मीद करते हैं इसका बेहतर परिणाम आएगा।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह (पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, जनपद गोण्डा), पंडित जगदीश प्रसाद ओझा, अनुजा तिवारी, अरुण श्रीवास्तव, आरती सिंह, नेहा, रिंकी आदि समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।