स्पोर्ट्स

WTC 2023 फाइनल से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, ‘ICC ट्रॉफी नहीं जीतने का मतलब…’

नयी दिल्ली: भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल (ICC World Test Championship Final 2023) मैच से पहले बड़ा बयान दिय है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा, “हमने कुछ सालों में आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है, इसका मतलब यह नहीं है कि हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली है।”

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आगे कहा, “ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने, इंग्लैंड में सीरीज ड्रा कराने जैसी चीजों को देखिए। पिछले 5-6 साल के प्रदर्शन को देखिए। ये ऐसी चीजें हैं जो कभी नहीं बदलेंगी, आपके पास आईसीसी ट्रॉफी नहीं है। आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने का मतलब है कि आप अच्छा नहीं खेले। ऐसा नहीं होता है।”

राहुल द्रविड़ को भी मुख्य कोच के रूप में एक चुनौती का सामना करना पड़ता है। भारत नौ महीने में दूसरी बार आईसीसी प्रतियोगिता के नॉकआउट चरण में है। इस बार भारतीय टीम फाइनल में खेल रही है। इससे पहले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में अब भारतीय टीम की निगाह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर होगी।

Related Articles

Back to top button