कुबेरेश्वर धाम में हेड कॉन्स्टेबल की हार्ट अटैक से मौत
सीहोर : कुबेरेश्वर धाम में ड्यूटी करने आए कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। कॉन्स्टेबल की आज ड्यूटी थी, उससे पहले ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया। कुबेरेश्वर धाम में पिछले 6 दिन में 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
पुलिस अधीक्षक निरंजन राजपूत ने बताया कि बुधवार सुबह हेड कॉस्टेबल समर सिंह भदौरिया (59) की मौत हो गई है। वह भोपाल के थाना अजाक में पदस्थ थे। कुबेरेश्वर धाम ड्यूटी पर आए हुए थे और पीजी कॉलेज में रुके थे। आज सुबह करीब 8 बजे उनको हार्ट अटैक आया। कॉन्स्टेबल का शव जिला अस्पताल सीहोर के मॉर्चुरी रूम में रखा हुआ है।
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में इंदौर से ड्यूटी करने के लिए सीहोर पहुंचे इससे पहले प्रधान आरक्षक श्याम मीणा की 20 फरवरी सोमवार को ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी। मौत का समाचार सुनकर ड्यूटी कर रहे अन्य पुलिसकर्मियों में भी खलबली मच गई थी। मृतक इंदौर के प्रधान आरक्षक का पोस्टमार्टम मंगलवार 21 फरवरी को आष्टा सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में कराया था। उसके पश्चात शव इंदौर भेजा गया था। अब तक छह मौत हो चुकी है।