उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

स्वस्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने “विकल्प रहित संकल्प, नये इरादे, युवा सरकार, उत्तराखण्ड विकास के स्वर्णिम पथ पर” पुस्तक का किया विमोचन

हरिद्वार : स्वस्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने उत्तराखण्ड महोत्सव -राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों- दिनांक 07 से 13 नवम्बर,2021 तक के अन्तर्गत मंगलवार को ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ’’विकल्प रहित संकल्प, नये इरादे, युवा सरकार, उत्तराखण्ड विकास के स्वर्णिम पथ पर’’ का विमोचन किया तथा विभिन्न स्कूल, काॅलेजों, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली झांकियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली।

इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये स्वस्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने राज्य स्थापना दिवस की सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिये खुशी का दिन है। उत्तराखण्ड उत्सव-राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम राजधानी से लेकर ब्लाक स्तर तक आयोजित किये जा रहे हैं। उत्तराखण्ड आन्दोलन का जिक्र करते हुये स्वस्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा कि इस आन्दोलन में हर क्षेत्र से जुड़े लोगों की कहीं न कहीं सबकी भूमिका रही है।

स्वस्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा कि इन 21 वर्षों में उत्तराखण्ड का चौमुखी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि चाहे हर घर को बिजली का कनेक्शन देना हो, पानी उपलब्ध कराना हो आदि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों का जीवन स्तर उठाने का कार्य हमारी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि काॅलेजों में पढ़ने वाले बच्चों को हम पन्द्रह-बीस दिन में टैबलेट का वितरण कर देंगे। उन्होेंने कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक नागरिक के मान-सम्मान का पूरा ध्यान रख रही है। इसी के तहत हमने राज्य में उत्तराखण्ड गौरव सम्मान की शुरूआत की है।

वैक्सीनेशन का उल्लेख करते हुये स्वस्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग को वैक्सीन की लगभग पहली डोज लग चुकी है तथा 15 दिसम्बर,2021 तक सभी को दूसरी डोज लग जायेगी। उन्होंने कहा कि जब हम सब स्वस्थ रहेंगे, तभी प्रदेश का विकास होगा। इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में उत्तराखण्ड राज्य बना था, वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी राज्य को संवारने का कार्य कर रहे हैं। आज हर क्षेत्र सड़क, बिजली, कृषि, शिक्षा, पर्यटन, तीर्थाटन आदि सभी क्षेत्रों में देश के अग्रणी राज्यों में उत्तराखण्ड शामिल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक नई परिपाटी शुरू की है, जिसके अंतर्गत आज हम राज्य स्थापना दिवस को उत्तराखण्ड महोत्सव के रूप मना रहे हैं। एक सप्ताह तक पूरे प्रदेश में इसके कार्यक्रम होंगे। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने वाली पाँच विभूतियों को सम्मानित किया है। श्री धन सिंह रावत ने कहा कि आने वाले समय में जब उत्तराखण्ड राज्य 25 वर्ष का होगा तब, उत्तराखण्ड देश के चुनिन्दा राज्यों में शामिल होगा जिनमें प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक होगी, विकास के नये-नये सोपान स्थापित होंगे।

कार्यक्रम में वैक्सीनेशन की अब तक की प्रगति का ब्यौरा देते हुये हरिद्वार में वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डाॅ. नरेश चौधरी ने बताया कि उनका प्रत्येक क्षण वैक्सीनेशन कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में लगा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिये निर्धारित लक्ष्य को हम जल्दी ही प्राप्त कर लेंगे।

स्वस्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने उत्तराखण्ड उत्सव-राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के लिये जिला प्रशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि उत्तराखण्ड अब युवा अवस्था में आ गया है तथा दस वर्षों में यह देश का अग्रणी राज्य बनेगा। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वस्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत, जिला अध्यक्ष भाजपा डाॅ. जयपाल सिंह चौहान, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न झलकियों में उत्तराखण्ड के लोक गीत-हाय तेरी रूमाला, गुलाबी मुखड़ी आदि प्र्रस्तुत किये तथा विश्वविद्यालय के छात्रों ने योग के विभिन्न आसनों को प्रदर्शित किया।

इसके पश्चात स्वस्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ऋषिकुल प्रेक्षागृह से एनसीसी की परेड तथा सीआईएसएफ बैण्ड की मधुर धुनों के बीच देवपुरा चौक पहुंचे, जहां से उन्होंने विभिन्न स्कूल, काॅलेजों, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा विभिन्न झांकियों के माध्यम से राज्य स्थापना 09 नवम्बर,2000 से अब तक की प्रगति को प्रदर्शित किया था, का फ्लैग ऑफ करके देवपुरा चैक से रवाना किया, जिनका समापन भीमगौड़ा बैरियर पर हुआ। झांकियों में पार्थ सारथी हायर सेकेण्ड्री स्कूल, स्वामी हरिहरानन्द पब्लिक स्कूल, शिवडेल पब्लिक स्कूल, डीपीएस रानीपुर, माता वैष्णों देवी हायर सेकेण्ड्री स्कूल, डीएवी सेन्चुरी स्कूल, चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, फायर ब्रिगेड़, जल संस्थान, उद्यान विभाग, बाल विकास विभाग, आईआईटी रूड़की, गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, आयुर्वेद विश्वविद्यालय, रेडक्रास, स्वीप हरिद्वार, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, पतंजलि सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों एवं विभागों की झांकिया सम्मिलित हुई।

ऋषिकुल परिसर पहुंचने पर जनपद प्रभारी मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत का भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव रेडक्रास, डाॅ. नरेश चौधरी ने किया। इस अवसर पर एसडीएम पूरण सिंह राणा, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, चेयरमैन जिला सहकारी बैंक प्रदीप चौधरी, भाजपा नेता लव, मीडिया प्रभारी सुनील, पार्षद लोकेश पाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी वीएस चतुर्वेदी, जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, परियोजना निदेशक डीआरडीए आरसी तिवारी, सहायक परियोजना निदेशक नलनीत घिल्डियाल, एसीएमओ डाॅ. एचडी शाक्य, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा कैन्तुरा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button