उत्तर प्रदेशराज्य

श्रीकृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह मामले में आज से सुनवाई

मथुरा : शाही मस्जिद के सचिव एडवोकेट तनवीर अहमद ने बताया कि वह केस के कमजोर बिंदुओं की जानकारी अदालत को बिंदुवार देेंगे। उनकी ओर से अधिवक्ता जीपी निगम, नीरज शर्मा, अबरार अहमद, सौरभ मौजूद रहेंगे।

अदालत में सोमवार से ठाकुर केशवदेव बनाम इंतजामिया कमेटी केस पर प्रत्येक दिन सुनवाई होगी कि केस अदालत में चलने योग्य है भी या नहीं। इस संबंध में सिविल जज सीनियर डिवीजन ज्योति सिंह ने 21 जुलाई को आदेश दिया था। विपक्षीगण इंतजामिया कमेटी आदि 7 रूल 11 सीपीसी के तहत इसी मुद्दे पर पहले सुनवाई चाहते हैं, जबकि पक्षकार पहले ईदगाह का कोर्ट कमिश्नर पर सर्वे कराने की मांग अदालत से कर रहे थे। पक्षकार इस निर्णय के खिलाफ जिला जज राजीव भारती की अदालत में रिवीजन दाखिल करेंगे।

ठाकुर केशवदेव को वादी बनाकर भक्त बनकर आगे आए श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह-एडवोकेट राजेंद्र माहेश्वरी आदि द्वारा श्रीकृष्ण जन्मस्थान की 13.37 एकड़ जमीन पर दावा किया गया है तथा दावे मेें बताया गया है कि औरंगजेब ने मंदिर तुड़वाकर मस्जिद तैयार कराई थी।

पक्षकार गण ने केस के स्थायित्व को लेकर चल रही सुनवाई के दौरान ईदगाह के कोर्ट कमिश्नर संबंधी प्रार्थना पत्र अदालत में दे दिया था। उनके द्वारा मांग की गई है कि पहले केस कोर्ट कमिश्नर के मुद्दे पर सुना जाए। बहस के बाद सिविल जज सीनियर डिवीजन ने पहले केस चलने योग्य है या नहीं इस मुद्दे पर सुनने के आदेश दिए।

इस संबंध में शाही मस्जिद के सचिव एडवोकेट तनवीर अहमद ने बताया कि वह केस के कमजोर बिंदुओं की जानकारी अदालत को बिंदुवार देेंगे। उनकी ओर से अधिवक्ता जीपी निगम, नीरज शर्मा, अबरार अहमद, सौरभ मौजूद रहेंगे। जबकि एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह तथा एडवोकेट राजेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि वह अदालत से आदेश की प्रति प्राप्त करेंगे। साथ ही सिविल जज की अदालत में विपक्ष द्वारा दिए जाने वाले बिंदुओं का अध्ययन करेंगे।

Related Articles

Back to top button