नई दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में गर्मी का तांडव जारी है। लोगों का बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया है। तो वहीं भारतीय मौसम विभाग का ताजा अपडेट कहता है कि अगले पांच दिनों तक सात राज्यों में हीट वेव का कहर देखने को मिलेगा और इसी वजह से उसने यहां अलर्ट जारी किया हुआ है। जिन सात राज्यों में अलर्ट जारी हुआ है उनके नाम हैं जम्मू , हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश।
आईएमडीने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक हीट वेव के जारी रहने की आशंका है तो कहीं-कहीं हल्की बौछारों के साथ बारिश की भी संभावना नजर आ रही है।’
42 डिग्री तक जा सकता है पारा 42 डिग्री तक जा सकता है पारा राजधानी दिल्ली अभी से ही आग उगल रही है। राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रह सकता है। कल भी दिल्ली का यही हाल था तो वहीं आने वाले दिनों में दिल्ली 42 डिग्री टेपरेचर पर उबल सकती है। हीट वेव का अलर्ट जारी हीट वेव का अलर्ट जारी लेकिन राजस्थान, हरियाणा आदि जैसे राज्यों में लू यानी हीट वेव का आतंक जारी रहेगा और इसी वजह से यहां पर अलर्ट जारी है। आज राजस्थान के जयपुर का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि डूंगरपुर, झुंझुनूं,सीकर, टोंक, कोटा, बूंदी, जयपुर, धौलपुर, करौली में हीट वेव का अलर्ट जारी है।
कुछ जगहों पर होगी बारिश कुछ जगहों पर होगी बारिश तो वहीं लखनऊ में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि केरल-माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी-कराइकल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश हो सकती है। ये थी आज सुबह दिल्ली में AQI की स्थिति पूसा, दिल्ली-255 AQI खराब पंजाबी बाग- 263 AQI खराब शादीपुर- 272 AQI खराब दिल्ली मिल्क स्कीम कॉलोनी-245 AQI खराब अशोक विहार -247 AQI खराब एनएसआईटी द्वारका- 238 QI खराब लोधी रोड, 243 AQI खराब