राज्यराष्ट्रीय

किसान महापंचायत को लेकर प्रशासन खासा सतर्क, एनएच 9 पर भीषण जाम

किसान महापंचायत को लेकर प्रशासन खासा सतर्क, एनएच 9 पर भीषण जाम
किसान महापंचायत को लेकर प्रशासन खासा सतर्क, एनएच 9 पर भीषण जाम

गाजियाबाद: पिछले छह दिनों से चल रहे किसान आंदोलन में आंदोलनकारी किसानों की संख्या बढ़ रही है। वहीं भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने आज यूपी गेट पर महापंचायत बुलाई है। महापंचायत के चलते आज एनएच 9 (24 ) पर पुलिस का सख्त पहरा रहा और जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई।

जिसका नतीजा हुआ कि एनएच 9 पर सुबह से जाम की स्थिति बन गई। देखते-ही-देखते भीषण जाम लग गया। विजयनगर से लेकर यूपी गेट तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। जिससे दिल्ली की ओर जानेवाले नौकरीपेशा लोगों व कारोबारियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ी और कई के घंटे का समय इस दौरान उन्हें लगा।

यह भी पढ़े: चारधाम यात्रा : द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद

इस दौरान लोग पूरी तरह हलकान रहे। दिल्ली जाने वाले अशोक कुमार ने बताया कि वह महापंचायत की आशंका के मद्देनजर सुबह एक घंटा पहले ही कनॉट प्लेस स्थित अपने दफ्तर के लिए चले थे लेकिन हिंडन नदी के पास उन्हें जाम का सामना करना पड़ा और अभीतक वह जाम में फंसे हैं। अशोक कुमार प्रताप विहार में रहते हैं।

उधर एक अन्य कारोबारी राजकुमार ने बताया कि उन्हें नहीं लगता कि वह आज दफ्तर पहुंच पाएंगे। इसलिए उन्होंने दफ्तर में फोन करके आज की छुट्टी के लिए कहा है। कुल मिलाकर आज एनएच 24 पर भीषण जाम लगा हुआ है लोग परेशान हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन इस मामले में कोई ढिलाई बरतने को तैयार नहीं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button