राज्य

नाबालिग लड़की का हाथ पकड़कर सुंदर हो कहना यौन उत्पीड़न नहीं- मेघालय हाईकोर्ट

शिलांग : मेघालय हाईकोर्ट ने यौन उत्पीड़न के आरोप में मोहम्मद सैमुल्लाह नाम के एक शख्स के खिलाफ दायर केस को खारिज कर दिया। कोर्ट ने इस पर एक बड़ा बयान दिया जिसमें कहा है कि एक नाबालिग लड़की का हाथ पकड़ना और उसे सुंदर कहना तब तक यौन अपराधों की कैटेगरी में नहीं आएगा, जब तक हाथ पकड़ने वाले का अपराध करने का इरादा न हो।

मामला 9 साल की बच्ची से जुड़ा है। जब वह 55 साल के मोहम्मद सैमुल्लाह को पानी देने आई तो उसने बच्ची का हाथ पकड़ लिया और सहलाते हुए कहा था कि उसके हाथ सुंदर हैं। बच्ची तुरंत वहां से निकल गई और मां से घटना बताई। इसके बाद सैमुल्लाह के खिलाफ FIR दर्ज की गई।

स्पेशल POCSO कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 354 (एक महिला का शील भंग) और 354A (यौन उत्पीड़न) और POCSO अधिनियम की धारा 7 (यौन हमला) और 9 (गंभीर यौन हमला) के तहत आरोप तय किए थे।

जस्टिस डिएंगदोह ने कहा कि बंडू विट्ठलराव बोरवार बनाम महाराष्ट्र के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला दिया था कि ऐसे मामलों में आरोपी के इरादों के बारे में जानना जरूरी है। जस्टिस डिएंगदोह ने कहा- मौजूदा मामले में हम बॉम्बे हाईकोर्ट की राय से सहमत हैं कि आरोपी का किसी भी तरह से यौन उत्पीड़न का इरादा नहीं था और यह सेक्शुअल असॉल्ट के तहत नहीं आता।

सिंगल बेंच जज डब्ल्यू डिएंगदोह ने आगे कहा कि आरोपी ने कथित रूप से कोई अपराध नहीं किया है। इसलिए उसे दोषी नहीं ठहराया जाएगा। जस्टिस डिएंगदोह ने कहा ऐसे में केस जारी रखना केवल समय की बर्बादी होगी। न्याय पूरा नहीं हो पाएगा। इसलिए याचिका खारिज की जाती है।

Related Articles

Back to top button