राष्ट्रीय

ऑनलाइन जालसाजों को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली ( दस्तक ब्यूरो) : केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाले पुलिस थिंक टैंक ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआरडी) ने ऑनलाइन जालसाजों के खिलाफ चेतावनी जारी की है। बीपीआरडी ने सात तरह की ऐसी धोखाधड़ी की पहचान की है जिसमें मिस्ड कॉल, वीडियो कॉल, नौकरी की पेशकश और निवेश योजनाओं के नाम पर धोखाधड़ी, अपहरण और स्क्रीन शेयर शामिल हैं।

इसने सोशल मीडिया मैसेजिंग प्लेफॉर्म व्हाट्सएप पर होने वाले कई घोटालों के खिलाफ बीपीआरडी ने आगाह किया है। बीपीआरडी ने ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों ( online fraudsters) के खिलाफ़ 8 पेज की एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि ऑनलाइन जालसाज विदेशी नंबर के जरिए कॉल कर लोगों को निशाना बनाते हैं। कुछ लोगों को अज्ञात नंबरों से व्हाट्सअप वीडियो कॉल भी आते हैं, आपत्तिजनक वीडियो बनाकर धमकाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

बीपीआरडी ने कहा कि ज्यादातर वियतनाम, केन्या, इथियोपिया और मलेशिया से संबंधित देश कोड से शुरू होने वाले नंबरों से किए गए मिस्ड कॉल के जरिए हैकर्स उपयोगकर्ताओं को ढूंढने के लिए ‘कोड स्क्रिप्टेड बॉट’ का उपयोग करते हैं और फिर उन्हें विभिन्न साइबर खतरों के लिए लक्षित करते हैं। खास बात है कि घोटाले बाज एक फ्रॉड कॉल करके सीईओ या वरिष्ठ अधिकारी होने का दावा करते हैं, जिसके कारण पीड़ित व्यक्ति झांसे में आकर वित्तीय लेन-देन में फंस जाता है।

Related Articles

Back to top button