कितना लकी होगा 8वां साल, क्यों पीएम नरेंद्र मोदी इस नंबर को मानते हैं शुभ; हर बड़े फैसले का इससे कनेक्शन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुछ बड़े फैसलों पर अगर नजर डालें तो आपको एक बात कॉमन दिखेगी, वह है अंक आठ। उनके जीवन की बड़ी घटनाओं में इस अंक का सुखद संयोग दिखा है। चाहे नोटबंदी हो या फिर लॉकडाउन लगाने के निर्णय की घोषणा तारीख या तो आठ है या फिर अंकों का योग आठ है। आपको बता दें कि उनके जन्म की तारीख 17 सितंबर है। इसका योग भी आठ ही होता है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी जैसे बड़े और साहसिक फैसले की घोषणा आठ नवंबर को रात आठ बजे की थी। इसके अलावा उन्होंने लॉकडाउन की घोषणा करने का समय भी रात आठ बजे ही चुना। उन्होंने साल 2014 में 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, जिसका अंक योग भी आठ ही है। उन्होंने 26 फरवरी को सर्जिकल स्ट्राइक की घोषणा की थी।
प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ की भी 26 दिसंबर को ही ली थी। उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव के कैंपेन की शुरुआत 26 मार्च को की थी। इसके अलावा उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन की तारीख 26 अप्रैल को चुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा योजना की तारीख भी 8 अप्रैल को ही चुना।
8 साल पूरा होने पर क्या करेगी मोदी सरकार?
प्रधानमंत्री मोदी अपने निर्णयों से लगातार देश की जनता को चौंकाते रहे हैं। ऐसे में आज जब उनकी सरकार का आठ साल पूरा होने जा रहा है तो वह इस मौके को यादगार बनाने के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं करें तो आश्चर्य की बात नहीं होगी। आपको बता दें कि हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में कमी कर आम जनता को राहत दी थी।