जीवनशैलीस्वास्थ्य

होटल में रहना कितना है सेफ, किन चीजों का रखें ध्यान

तीन माह के लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे चीजों को खोला जा रहा है। यात्रा के लिए भी फ्लाइट, ट्रेन और बसों फिर से चालू किया जा रहा। ऐसे में लोग अपने काम की वजह से यात्रा कर रहे हैं। परन्तु इन सब कामों को करते हुए उन्हें अपनी सुरक्षा का भी डर है क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही उन्हें कोरोना वायरस से ग्रसित कर सकती है। अगर आपको भी काम के दौरान यात्रा और दूसरे शहरों में होटलों में रुकना पड़ता है तो जानिए होटल में रुकते समय होने वाले खतरे और उनसे बचने के उपाय-

होटल काफी व्यस्त जगह होती है। जहां पर देश-विदेश के लोग आकर ठहरते हैं। ऐसे में इस जगह पर वायरस के संपर्क में आने का खतरा ज्यादा होता है। ये तो सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस के खतरे से बचना है तो करीब छह फिट की दूरी पर हर किसी से रहा जाए। लेकिन हर जगह इस नियम का पालन करना संभव नही हैं। वो भी तब जब आप होटल जैसी व्यस्त जगह पर हों।

घर की तरह होटल को खुद से तो साफ किया नही जाएगा। होटल का स्टाफ हाउस कीपर और अन्य लोगों की कमरे में आनाजान कोरोना संक्रमण के खतरे को बढ़ा सकती है। क्योंकि बहुत सारे लोगों के साथ साफ-सफाई की उम्मीद करना मुश्किल है। किसी होटल के एक रूम में कई सारे लोग आकर रुक कर जाते हैं। ऐसे में किसी के संक्रमति होने या न होना का पता लगाना कठिन है। ऐसे में अपनी सुरक्षा अपने हाथों करने में ही उपयुक्त है। इसलिए जहां तक हो सके संभव हो बाहर यात्रा करने से बचें। लेकिन फिर भी यात्रा करनी पड़े और होटल में ठहरना पड़े तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

मास्क को हमेशा पहन कर रखें। थोड़ी-थोड़ी देर पर हाथों को धोते रहें उस समय तो जरूर जब आप किसी चीज को छुएं या फिर खाना खाने जा रहे हों। भले ही होटल के स्टाफ ने आपके कमरे को अच्छे से साफ किया हो परन्तु कमरे में घुसने के बाद खुद को डिसइंफेक्टेड जरूर करें। कमरे की उन चीजों को लोगों के संपर्क में आती हैं जैसे दरवाजे के हत्थे, स्विच, वॉर्डरोब के हैंडल इन सबको साफ करें।

कमरे से बाहर जा कर होटल के किसी भी हिस्से को छूने के बाद हाथों को साफ करें। जैसे लिफ्ट की बटन, दरवाजे के हैंडल इन्हें छूने के बाद हाथों को मुंह, आंख, कान के पास न लाएं और तुरंत ही साफ करें।

Related Articles

Back to top button