जीवनशैली

घर पर ऐसे बनाएं नेल पॉलिश रिमूवर

नेल पेंट लगाना कई लड़कियों को पसंद होता है। जिस तरह से अच्‍छा मेकअप चेहरे की खूबसूरती निखारता है ठीक उसी तरह नेल पेंट का एक प्‍यारा सा शेड हाथों का लुक बदल देता है। मगर वहीं उखड़ी नेल पेंट आपके हाथों की पूरी खूबसूरती छीन लेता है। ऐसे में अगर घर पर नेल पेंट रिमूवर है तो नेल पॉलिश आराम से साफ की जा सकती है। पर तब क्‍या करें जब घर पर रिमूवर खतम हो गया हो। इस समय आप झटपट एक DIY नेल पॉलिश रिमूवर बना सकती हैं।

​बाजार से कहीं बेहतर है घर का नेल पॉलिश रिमूवर
बता दें कि नेल पेंट रिमूवर में एसीटोन नामक एक सॉल्वेंट केमिकल होता है, जो पेंट को पतला करने का काम करता है। लंबे समय तक इस केमिकल के संपर्क में रहने से सिरदर्द और तेज हार्ट रेट और सांस लेने की समस्‍या पैदा हो सकती है। यही नहीं इससे मेटाबॉलिज्‍म भी धीमा पड़ सकता है। यही नहीं इससे नाखून का रंग भी पीला पड़ने लगता है, जो लंबे समय तक ठीक नहीं होता।

​नेल पेंट रिमूवर बनाने की जरूरी सामग्री-
1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस
3 छोटा चम्‍मच एप्‍पल साइडर वेनिगर
कॉटन बॉल

​नेल पेंट रिमूवर बनाने का तरीका
एक कटोरा लें और उसमें नींबू का रस और एप्‍पल साइडर वेनिगर मिलाएं।
एक चम्‍मच की मदद से सारी चीजों को मिक्‍स कर लें।
अब इसमें अपनी उंगली को एक एक कर के इस घोल में 30 से 40 सेकंड के लिये डुबोएं।
एक बार जब नाखून से नेल पेन्‍ट निकलना शुरू हो जाए तब कॉटन लेकर नेल पेन्‍ट को घिस घिस कर साफ कर लें।
आप चाहें तो इस घोल में अल्‍कोहल का भी प्रयोग कर सकती हैं। अल्‍कोहल में एंटी बैक्‍टीरियल गुण पाए जाते हैं जो आपके नाखूनों की शाइन बढ़ा देंगे।

Related Articles

Back to top button