टेक्नोलॉजी

Huawei का फोल्डेबल फोन जल्द होगा लॉन्च, जानिए पूरी डिटेल्स

चीनी टेक कंपनी हुवावे अपने एक और फोल्डेबल स्मार्टफोन को ग्लोबल लेवल पर उतारने की तैयारी में है। कंपनी के इस अगामी फोन में लोगों को छह कैमरे का मिल सकते हैं। साथ ही इस फोन को स्टाइलस का सपोर्ट भी दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस फोन के लिए पेटेंट भी फाइल किया है, जिसमें इस डिवाइस के नाम का खुलासा हुआ है। पेटेंट के मुताबिक, इस फोन का नाम हुवावे मेट एक्स 2 होगा। हालांकि, हुवावे ने इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। उम्मीद की जा रही हैं कि इस फोन जल्द बाजार में उतारा जाएगा। इससे पहले कंपनी ने हुवावे मेट एक्स को खास फीचर्स के साथ पेश किया था। तो चलिए जानते हैं हुवावे मेट एक्स 2 की संभावित जानकारी के बारे में…

Huawei मेट एक्स 2 की संभावित जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस फोन में 7.5 इंच का डिस्प्ले देगी, जो फोल्ड होने पर 4.5 इंच की हो जाएगी। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए लेटेस्ट प्रोसेसर का सपोर्ट दिया जा सकता है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप (चार कैमरे) मिल सकता है। वहीं, दूसरी तरफ फोन के फ्रंट में दो कैमरे दिया जाएंगे। हालांकि, फोन में मौजूद कैमरा के सभी सेंसर्स की जानकारी अब तक नहीं मिली है। इस फोन की असल कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।

हुवावे मेट एक्स के फीचर्स
बता दें कि हुवावे ने इस फोन में 8 इंच की डिस्प्ले दी है, जो मुड़ने (फोल्ड) होने पर 6.6 इंच की हो जाएगी। साथ ही यूजर्स को इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का लेंस, 16 मेगापिक्सल का सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेंसर मौजूद है। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी देगी।

हुवावे का यह फोन गैलेक्सी फोल्ड को देगा टक्कर
हुवावे का लेटेस्ट स्मार्टफोन सैमसंग के लेटेस्ट गैलेक्सी फोल्ड को कड़ी टक्कर देगा। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 7.3 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1536×2152 पिक्सल है। फोल्ड होने के बाद इस फोन की स्क्रीन का साइज 4.6 इंच का हो जाता है, जिसका रिजॉल्यूशन 840×1960 पिक्सल है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इस फोन को एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम और ऑक्टाकोर एसओसी का सपोर्ट मिला है।

Related Articles

Back to top button