टेक्नोलॉजी

रेडमी स्मार्टफोन कंपनी जल्द लॉन्च कर सकती है पोको F1 लाईट और पोको F2

नई दिल्ली : इस हफ्ते की शुरुआत में क्सिओमी ने भारत में अपने पहले एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन रेडमी गो को लॉन्च किया था। इससे पहले कंपनी ने चीन और भारत में अपने Redmi Note 7 सीरीज को भी लॉन्च किया था। साथ ही हाल ही में नए Redmi 7 की भी लॉन्चिंग कंपनी ने की थी। अब कंपनी अपने स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है। इसमें दो नए एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन्स भी शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चीनी कंपनी दो नए एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है, ये स्मार्टफोन्स Mi A2 के अपग्रेड के तौर पर उतारे जाएंगे। साथ ही शाओमी अपने सेल्फी लाइनअप वाले नए स्मार्टफोन रेडमी Y3 पर काम कर रहा है। इसके अलावा शाओमी के सब-ब्रांड पोको से भी ऐसी खबरें हैं कि कंपनी पोको F1 लाईट और पोको F2 को जल्द लॉन्च कर सकती है। शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट की बात करें तो इसमें मी A3 की चर्चा ज्यादा है। इसे मी A2 के अपग्रेड के तौर पर भारत में लॉन्च किया जा सकता है। xdadevelopers की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी ‘pyxis’, ‘bamboo_sprout’ और ‘cosmos_sprout’ कोडनेम वाले तीन स्मार्टफोन्स पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक bamboo_sprout और cosmos_sprout एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन्स हो सकते हैं।

जो इशारा करते हैं कि इन्हें Mi A3 और Mi A3 Lite स्मार्टफोन्स के तौर पर उतारा जा सकता है। शाओमी के इ्न नए एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन स्मार्टफोन्स में वीवो वी15 Pro की तरह 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है। रेडमी Y3 की बात करें तो इस स्मार्टफोन को हाल ही में वाईफाई सर्टिफिकेशन मिला है। वाईफाई लिस्टिंग से ये बात भी सामने आई है कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की जानकारियां सीमित हैं, लेकिन पूरी उम्मीद है कि ये स्मार्टफोन रेडमी Y2 की तरह सेल्फी फोकस्ड होगा। Y2 को पिछले साल 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ जून में लॉन्च किया गया था। अंत में पोको F2 की बात करें तो शाओमी के F1 को स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन के तौर पर भारत में उतारा गया था। अब ऐसी चर्चा है कि इसी तरह पोको F2 को भी लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन के तौर पर उतारा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया हैॅै। जहां इसे स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, एंड्रॉयड Q OS और 4GB रैम के साथ लिस्ट किया गया था। इसके अलावा हाल ही में पोको F1 लाईट की जानकारियां भी सामने आईं थी, जिसे 10,000 रुपये के अंदर की कीमत वाले स्मार्टफोन के तौर लॉन्च किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button