उत्तरकाशी। चार धाम यात्रा के शुरू होते ही उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई है। यहां श्रद्धालु इतनी तादाद में पहुंच रहे हैं, जिसका अंदाजा शासन प्रशासन को नहीं था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस बात को माना है कि दो साल बाद शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उम्मीद से अधिक है। रात का तापमान कम होने से यहां परेशानी भी हो रही है, लेकिन चौकस व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर कहा है कि पहले दिन ही यहां ज्यादा पर्यटक और श्रद्धालु आ गए हैं। हमने सभी तरह की व्यवस्थाएं कर रखी हैं, लेकिन जितनी व्यवस्थाएं कर रखी हैं उससे कई ज्यादा संख्या में लोग आ रहे हैं। जिसके कारण कुछ लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मैं सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील करता हूं कि अपनी आगे की यात्रा तभी करें जब सभी तरह की व्यवस्थाएं हो जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दो साल बाद शुरू होने वाली चारधाम यात्रा शुरू हुई है। इसी को लेकर दुनियाभर से लोग यहां पहुंच रहे हैं। पहाड़ में मौसम भी काफी अच्छा है इसी को लेकर पर्यटक भारी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटकों की सुविधा का पूरा ध्यान रख रही है। किसी को कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने इसके साथ ही अपील की कि अधिक भीड़ से व्यवस्थाएं प्रभावित होती हैं, इसलिए श्रद्धालु भी इसमें सहयोग दें और प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रात का तापमान कम होने से पर्यटकों को होने वाली परेशानी का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी व्यवस्था बनाने में लगी है और मैं पर्यटकों से उनके ठहरने और दर्शन की योजना बनाने का आग्रह करता हूं।