दिल्ली

दिल्ली में शराब की बिक्री में भारी डिस्काउंट, एक खरीदो दूसरी मुफ्त, ठेकों के बाहर लगी लंबी लाइन

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में इन दिनों शराब की दुकानों के बाहर बीते शनिवार से लंबी कतारें देखी जा रही हैं. ऐसे में कई लोगों को लग रहा है कि अचानक शराब इतनी ज्यादा कैसे बिकने लगी है. क्योंकि कुछ आउटलेट्स (Wine Shop) ने शराब के विभिन्न ब्रांडों पर भारी छूट की पेशकश की थी, जिसकी वजह से दुकानों पर भीड़ है. वहीं, शराब की एक बोतल खरीदने पर दूसरी फ्री जैसे ऑफर ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। इसके चलते जहांगीरपुरी, शाहदरा, मयूर विहार और दूसरे हिस्सों में शराब की दुकानों पर आईएमएफएल ब्रांडों पर 35 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. इसके चलते शराब की दुकानों पर लंबी लाइने लग गई हैं.

दरअसल, पूर्वी दिल्ली में शराब की दुकान के एक वेंडर ने बताया कि दुकानदारों को मार्च तक अपना स्टॉक खत्म करना है. क्योंकि नए वित्तीय वर्ष में लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाएगा. ऐसे में शराब वेंडर कुछ आईएमएफएल ब्रांडों पर 35 प्रतिशत तक की छूट दे रहे हैं. उन्होंने कहा, “कुछ ब्रांड ऐसे भी हैं जिनकी बिक्री ठीक नहीं रही. वही, किसी भी ब्रॉड की एक बोतल खरीदने पर एक बोतल फ्री मिल रही है. ऐसे में 10 बोतल वाली शराब की पेटी खरीदने पर उसके साथ एक पेटी फ्री मिल रही है. यह स्कीम शराब के साथ-साथ बीयर पर भी लागू है. इसलिए लोग लंबी लाइनों में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि शराब की खरीद पर इस तरह से ऑफर 28 फरवरी तक जारी रहेंगे।

शादी का मौसम और वीकेंड भी है एक कारण
वहीं, आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शराब की दुकानों में लंबी कतारों के पीछे शादी का मौसम, वीकेंड और सोशल डिस्टेंसिंस्टे सिंग के मानदंडों का पालन करने जैसे भी कई अन्य कारण थे. हालांकि शराब कारोबारियों का कहना है कि रेट में कटौती के कारण लोगों ने बड़ी मात्रा में खरीदारी की. उन्होंने बताया कि’हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती शहरों के करीब स्थित दुकानों में अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए खुदरा विक्रेताओं के बीच प्रतिस्पर्धा के कारण भीड़ ज्यादा थी. बता दें कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) की नई आबकारी नीति (New Liquor Policy) पिछले साल नवंबर में लागू हुई थी.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में खुदरा वेंडर न केवल 30-40% की छूट दे रहे हैं, बल्कि वे कुछ ऐसे ऑफ़र भी लेकर आ रहे हैं, जिनकी पहले अनुमति नहीं थी. ऐसे में आबकारी विभाग ने नई नीति के तहत अधिकतम खुदरा मूल्य तय किया है. इसमें दिल्ली की नई आबकारी नीति के तहत शहर को 32 जोनों में बांटा गया है. इसके साथ ही नीलामी के जरिए जोनल आधार पर लाइसेंस आवंटित किए गए हैं. वहीं, दिल्ली सरकार कुल 849 नई शराब की दुकानें खुलने वाली है, जिसमें 600 के करीब ने अब तक काम करना शुरू कर दिया है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक जल्द ही 50 और दुकानें खुलने की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button