अन्तर्राष्ट्रीय

कैलिफोर्निया तक पहुंचा तूफान हिलेरी, भूकंप व तेज हवाओं संग भारी बारिश से तबाही

वाशिंगटन : चक्रवाती तूफान हिलेरी कैलिफोर्निया तक पहुंच गया है। मैक्सिको तट पर जानलेवा साबित हुआ तूफान कैलिफोर्निया में भूकंप व तेज हवाओं संग भारी बारिश लाया है। इस कारण तबाही मच गयी है।

चक्रवाती तूफान हिलेरी के मैक्सिको के तट तक पहुंचने के बाद इसने कैलिफोर्निया प्रायद्वीप में दस्तक दी है। श्रेणी-प्रथम का तूफान बताए जा रहे हिलेरी के प्रकोप से भारी नुकसान की आशंका है। मैक्सिको में इस तूफान ने एक व्यक्ति की जान ले ली है। तूफान जब मैक्सिको के तट से टकराया तो वह चक्रवाती था लेकिन कैलिफोर्निया तक पहुंचते-पहुंचते उष्ण कटिबंधीय तूफान में बदल गया है।

कैलिफोर्निया पहुंचते ही तूफान का असर तबाही में बदलने लगा है। यहां पहाड़ टूटने की जानकारी सामने आई है और भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई है। कैलिफोर्निया के दक्षिण पूर्व में स्थित ओजाई इलाके में भूकंप के झटके भी महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 रही। भूकंप में किसी बड़े नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।

वहीं, चक्रवाती तूफान और भारी बारिश के चलते ओंटारियो इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत कई जगहों पर हवाई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। लॉस एंजेल्स और अन्य इलाकों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। दक्षिणी कैलिफोर्निया में 78 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। सांता रोसालिया में तूफान से भारी तबाही हुई है। वहीं सैन क्विनटिन में फोन और वाई-फाई कनेक्शन प्रभावित हुए हैं।

Related Articles

Back to top button