ऑटोमोबाइल

Hyundai Verna फेसलिफ्ट का कौन सा वेरिएंट देता है कितना माइलेज, जानिए

ऑटो डेस्क: Hyundai Verna फेसिलफ्ट अवतार में हाल ही में तीन इंजन विकल्प के साथ लॉन्च की गई है, जिसमें कंपनी ने एक 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, एक 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया है। 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल CVT और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथा आता है। इसके अलावा इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल सिर्फ 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आता है। खैर, हम इस रिपोर्ट में नई Hyundai Verna के माइलेज की बात करने जा रहे हैं कि इस गाड़ी का कौनसा वेरिएंट कितनी माइलेज देता है।

ऑटो कार इंडिया में प्रकाशित Hyundai Verna फेसलिफ्ट के ARAI सर्टिफाइड माइलेज की बात करें तो 1.5 लीटर पेट्रोल का मैनुअल वेरिएंट 17.7 kmpl और CVT वर्जन 18.45 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, 1.5 लीटर डीजल इंजन के माइलेज की बात करें तो यह मैनुअल में 25 kmpl और ऑटोमैटिक में 21.3 kmpl का माइलेज देता है। इसके अलावा अगर इसके 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वर्जन की बात करें तो 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ स्टैंडर्ड आता है तो यह 19.2 kmpl की माइलेज देता है।

Hyundai Verna फेसलिफ्ट पुराने वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम है और इसमें फ्रंट में चौड़ी ग्रिल के साथ स्मोक्ड क्रोम ट्रीटमेंट किया गया है। वहीं, इसके अगर ऊंचे वेरिएंट्स की बात करें तो इसमें ऑल LED हेडलैंप्स और गाड़ी का बंपर भी फिर से डिजाइन किया गया है। इसके अलावा बंपर के नीचे की ओर इसमें एक क्रोम स्ट्रिप दी गई है। 2020 Hyundai Verna ने एलॉय व्ही्स के साथ नया डिजाइन और साइड प्रोफाइल समान पुराने वेरिएंट जैसा ही दिया है।

रियर प्रोफाइल की बात करें तो इसका बंपर फिर से डिजाइन किया गया है और बूट में हल्के बदलाव देखने को मिलते हैं। दूसरी कारों की तरह ही Hyundai Verna फीचर लोडेड कार है। इसमें कंपनी ने वेंटिलेटेड सीटें, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, कनेक्टेड कार फीचर्स और आदि दिए हैं। कीमतों की बात करें तो Hyundai Verna फेसलिफ्ट की कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू होती है और यह 15.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला Honda City और Maruti Ciaz से है।

Related Articles

Back to top button