टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

मैं देश का बेटा हूं और पीएम नरेंद्र मोदी देश के राजा हैं : राहुल गांधी

महेंद्रगढ़ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं देश का बेटा हूं और पीएम नरेंद्र मोदी देश के राजा हैं । राहुल गांधी ने महेंद्रगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “पीएम मोदी ने पहली बार हिंदुस्तान के जवानों को मजदूर में बदल दिया है… दो तरीके के शहीद होंगे । एक सामान्य जवान या अफसर जिसके परिवार को पेंशन मिलेगी, शहीद का दर्जा मिलेगा… दूसरा गरीब घर का बेटा जिसको अग्निवीर नाम दिया है… सेना इसे (अग्निवीर योजना) नहीं चाहती… इंडिया की सरकार आएगी, अग्निवीर योजना को उठाकर हम कूड़ेदान में फेंक देंगे… अगर हरियाणा का युवा शहीद होगा, चाहे वो कोई भी हो, एक ही तरीके के शहीद होंगे… हिंदुस्तान की सरकार सबकी रक्षा करेगी…।

इसके बाद राहुल गांधी ने सोनीपत व चरखी दादरी में सभा को संबोधित किया। राहुल ने चरखी दादरी में पार्टी उम्मीदवार राव दान सिंह के समर्थन में रैली की। इसके बाद राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वे हरियाणा की सभी 10 सीटें जीतेंगे। 4 जून को इंडिया. गठबंधन की सरकार बन रही है। इसके एक महीने बाद 4 जुलाई को देश की करोड़ों महिलाओं के खाते में 8500 रुपए आएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि मैं देश का बेटा हूं और पीएम नरेंद्र मोदी देश के राजा हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं को पहली पक्की नौकरी देगी।

Related Articles

Back to top button