टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मैंने गरीबों की अमीरी और अमीरों की गरीबी देखी है : मोदी

नई दिल्ली। एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि मैंने गरीबों की अमीरी और अमीरों की गरीबी देखी है और इसी के चलते मैंने स्ट्रीट वेंडर्स लोन (Street Vendors Loan) योजना शुरू की है, जिसके तहत लाखों लोगों को बिना गारंटी के लोन दिया गया है।

उन्होंने कहा कि देश में पहले खुद का व्यवसाय करने वाले सौ-सवा सौ स्टार्टअप (Startup) थे, लेकिन आज देश के 600 जिलों में सवा लाख से अधिक स्टार्टअप हैं, जिन्होंने 25 लाख करोड़ से अधिक का लोन लेकर अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया है।

कुछ कानून समाप्त करने के संबंध में मोदी ने कहा कि हमने 40 हजार से ज्यादा पेचिदा कानूनों को समाप्त किया है। आयुष्मान योजना पर चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि आज इस योजना से करोड़ों गरीबों का मुफ्त इलाज हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसान अपना अन्न सुरक्षित रख सके इसके लिए 2 लाख नए गोदामों का निर्माण कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button