टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

वाइब्रेंट गुजरात समिट : उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, पाकिस्‍तान से दूरी


नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाइब्रेंट गुजरात समिट के नौवें संस्‍करण का गांधीनगर में उदघाटन किया। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव से मुलाकात की। दोनों राष्ट्रों के बीच व्‍यापार, तकनीकी, वैज्ञानिक अनुसंधान सहित कई समझौतों पर भी हस्ताक्षर हुए। सम्मेलन में करीब 15 लाख लोग और 100 से ज्यादा देशों के 3,000 प्रतिनिधियों के पहुंचने की उम्मीद है। सम्मेलन में पाकिस्तान से कोई भी प्रतिनिधि नहीं आएगा। भारत सरकार ने पाकिस्‍तान को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया है। गौरतलब है कि इस सम्मेलन की शुरुआत साल 2003 में बतौर राज्य का सीएम रहते मोदी ने की थी। इस बार गांधीनगर में दोल लाख वर्गमीटर क्षेत्र में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का आयोजन किया गया है।

इस कार्यक्रम में लगभग 25 औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्र अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। ट्रेड शो 22 जनवरी तक जारी रहेगा। आखिर के दो दिन आम जनता के लिए रहेंगे। इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने गुजरात ग्लोबल सम्मेलन के अंतर्गत कई कार्यक्रमों का उदघाटन किया। गुरुवार को पीएम ने गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल और अत्याधुनिक सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल का उद्घाटन किया था। फेस्टिवल में पीएम ने खुद के लिए कपड़ों की शॉपिंग भी की।

Related Articles

Back to top button