ICC ने जारी की नई रैंकिंग, शिखर धवन और कुलदीप ने लगाई लंबी छलांग
जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर सबसे अधिक खबरें चर्चा का विषय बनी रही है। आपको बता दें कि इस दौरे के अन्तर्गत भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य तीन मैचों की टी20 सीरीज बीते रविवार को समाप्त हो गई है। जिसमें दोनो टीमों ने एक एक मुकाबला जीत है, तो वहीं एक टी20 मैच ऐसा भी रहा है जो बारिश की वजह से निरस्त करना पड़ा था। अंतिम टी20 मैच में इंडियन टीम की जीत के साथ टी20 सीरीज ड्रा हो गई। जिसके प्रश्चात ICC ने जारी की नई रैंकिंग,जिसमें गब्बर व कुलदीप ने लगाई लंबी छलांग देखें पूरी आईआईसी रैकिंग लिस्ट।
दरअसल इस बात में तो कोई दो राय नही है इस सीरीज में भारतीय खिलाडि़यों ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन करने का परिचय दिया है। जानकारी के मुताबिक कुलदीप यादव और शिखर धवन ने इस सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाया था जिसकी वजह से इन दोनो खिलाडि़यों को काफी फायदा हुआ है।अगर बात बल्लेबाजी की रैंकिंग की करे तो भारत के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करते हुए आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 5 स्थानों की छलांग लगाई है। धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 76 रन फिर 41 रनों की पारी खेली है, जिससे धवन 681 रेटिंग के साथ इस रैंकिंग लिस्ट में 11वें स्थान पर पंहुच चुके है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि ICC की ताजा ऑलराउडर टी20 रैकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल 362 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर है, 314 रेटिंग अंक के साथ अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दूसरे पायदान पर है तो वहीं बांग्लादेश के शकिब अल हसन 310 रेटिंग अंक के साथ तीसरे पायदान पर विराजमान हैं। वहीं अगर बात गेंदबाजी की करें तो भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप ने 20 स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 714 रेटिंग अंक के साथ तीसरे पायदान पर पंहुच चुके है,तो वहीं एडम जम्पा को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ। जबकि नंबर 1 पर 793 रेटिंग अंक के साथ अफगानिस्तान के राशिद खान जमे हुये हैं।