स्पोर्ट्स

ICC ने जारी की ODI रैंकिंग, रोहित और धवन ने मारी भारी छलांग, अब विराट का न. जान रह जायेंगे हैरान

जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि इन दिनों भारत दौरे के अन्‍तर्गत काफी खबरे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां इधर भारत दौरे के अन्‍तर्गत वनडे का पहला मुकाबला खेला गया, तो वहीं इस बीच आयी बड़ी खबर, जिसके अनुसार ICC वनडे रैंकिंग की टॉप-10 लिस्‍ट हुई जारी, जिसमें विराट कोहली नम्‍बर एक पर तो वहीं रोहित शर्मा और शिखर धवन ने लगाई छलांग। आइए जाने आखिर टॉप 10 बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में और कौन कौन है।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में भारत दौरे के पहले संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए एशिया कप 2018 के समापन के पश्‍चात अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ताज़ा वनडे रैंकिंग की घोषणा की है। आज हम अपने इस खाश लेख में वनडे रैंकिंग के टॉप-10 बल्लेबाजो के संबंध बताने वाले है। वहीं रोहित शर्मा और धवन का स्‍थान चौकाने वाला है। हालांकि इस बात में तो कोई दो राय नही है कि एशिया कप के दौरान रोहित शर्मा व शिखर धवन का खेल प्रदर्शन काफी अच्‍छा रहा है। वहीं इस बार भारत दौरे में तो जैसे रोहित शर्मा ने कमाल ही कर दिया है।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि भारतीय टीम ने एशिया कप में शानदार जीत के बावजूद भी आईसीसी वनडे रैंकिंग में 122 के साथ दूसरे स्थान पर है वहीं इंग्लैंड की टीम 127 रेटिंग के साथ नंबर 1 पर है। आपको बता दें कि ICC वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 884 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं वही बात की जाए रोहित और शिखर धवन की तो साउथ एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया जिसकी वजह से ICC वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा 842 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं,वहीं अगर बात की जाए तो शिखर धवन की तो 802 रेटिंग के साथ पाचवें साथ पर हैं। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्‍या प्रतिक्रियायें है?कमेंट बॉक्‍स में अपनी महत्‍वपूर्ण राय अवश्‍य लिखें।

Related Articles

Back to top button