आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए रिषभ पंत
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2018 चुना गया है। पंत ने अब तक 9 टेस्ट में 49.71 के औसत से 696 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा वह भारतीय टीम के लिए तीन एकदिनी और दस टी20 भी खेल चुके हैं।
पंत के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी एरोन फिंच को आईसीसी मेन्स टी-20 परफारमेन्स ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया है। फिंच ने यह पुरस्कार दूसरी बार जीता है। जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रनों की विश्व रिकॉर्ड पारी के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया।
वहीं, स्कॉटलैंड के कालम मैकलिएड को आईसीसी एसोसिएट्स प्लेयर ऑफ द ईयर, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट के पुरस्कार से नवाजा गया। जबकि श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार धर्मसेना को आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर 2018 चुना गया।