ICC Women’s T20 World Cup: विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ आज तक नहीं जीत पाया भारत
नई दिल्ली: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने अब तक शानदार खेल दिखाया है। ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच जीतने के बाद भारत ने टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब उसका सामना इंग्लैंड की टीम के साथ होना है। भारत का रिकॉर्ड विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ अब तक बेहद खराब रहा है। हरमनप्रीत कौर की टीम के अगर पहली बार फाइनल में पहुंचना है तो अपना इतिहास बदलना होगा।
भारत ने आईसीसी विश्व कप में अब खेले चारों ग्रुप मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत करने वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम को मात दी है। अब सेमीफाइनल में उसका सामना इंग्लैंड के साथ होना है। इंग्लैंड और भारत के आईसीसी विश्व कप के रिकॉर्ड एकतरफा रहा है। भारत के खाते में एक भी जीत नहीं है जबकि इंग्लैंड ने हर बार भारत को हराया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप रिकॉर्ड
आईसीसी विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल पांच मुकाबले खेल जा चुके हैं। हर बार भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली है। साल 2009 में भारत को 10 विकेट से हराया था जबकि 2012 के ग्रुप मुकाबले में भारतीय टीम को 9 विकेट से मात खानी पड़ी थी। 2014 में खेले गए विश्व कप मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया था तो वहीं 2016 में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट की हार मिली थी।
पिछली बार सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को हराया था
पिछली बार आईसीसी विश्व कप में सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम ने ही भारत के खिताब जीतने का सपना तोड़ा था। इंग्लैंड की टीम ने 2018 में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में जगह पक्की की थी।