पत्नी ने शराब पीने के लिए नहीं दी पैसे तो पति ने कर दिया पत्नी की पीट पीट कर हत्या

गिरिडीह: पत्नी ने शराब पीने के लिए रूपये देने से मना की तो क्षुब्ध पति ने अपनी पत्नी की पीट पीट कर हत्या कर दिया। घटना जिले के निमियाँघाट थाना क्षेत्र के रांगामाटी गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही निमियांघाट थाना प्रभारी गोपाल कुमार महतो सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और मृतका के शव को अपनी अभिरक्षा में ले लिया और हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका यशोदा का पति डालेश्वर यादव जुआड़ी और शराबी है। बताया कि वह नियमित अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगा करता था। कई बार घर के सामान तक बेचकर शराब पीता था। इससे उसकी पत्नी बहुत परेशान थी।यशोदा पढ़ी-लिखी महिला थी। वह हमेशा पति को शराब नहीं पीने की सलाह देती थी।
इसी क्रम में जब यशोदा ने पैसे देने से पति डालेश्वर को मना की तब गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी यशोदा देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दिया। पुलिस ने इस बावत एक कांड दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।