जीवनशैलीस्वास्थ्य

बालों में अगर जुंए पड़ जाएं तो नीम की पत्तियों से करें बस ये छोटा सा काम

सिर में बार-बार खुजली होना पसीने और रूसी का ही संकेत नहीं होता। कई बार बालों में जूं भी पड़ जाती है, जिसकी वजह से हमारे हाथ बार-बार सिर की ओर खुजलाने के लिए बढ़ते हैं। अगर बालों में जूं पड़ जाती है, तो इसका सीधा असर बालों की सेहत पर पड़ता है। इससे न सिर्फ स्कैल्प में खुजली होती है बल्कि धीरे-धीरे बाल भी नष्ट होना शुरू हो जाते हैं। यही नहीं, कई बार हमें इनकी वजह से दूसरों के सामने शर्मिंदगी का पात्र भी बनना पड़ता है। बालें से जूं हटाने के लिए रेगुलर शैंपू और कंडीशनर काम नहीं करते इसलिए आप चाहें, तो कुछ घरेलू उपायों का सहारा ले सकती हैं। चलिए जानते हैं सिर से जूं भगाने के दमदार उपाय…

जूं क्या हैं?
जूं एक प्रकार की परजीवी है, जो इंसान के रक्त पर जीवित रहती है। यह आमतौर पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर वयस्कों में आराम से फैल सकती है। यदि किसी इंसान के बालों में जूं है तो वह दूसरे इंसान के सिर तक व्यक्तिगत संपर्क करने पर फैल सकती है। यह रातों रात अपने असंख्य अंडों (लीख) को पैदा करने के लिए जानी जात हैं। इनकी वजह से सिर में बुरी तरह से खुजली होती है।

सिर की जूं के लक्षण
सिर में तीव्र खुजली होना
बालों पर गुदगुदी या चलने की हरकत
खोपड़ी, गर्दन या कंधों पर लाल चकत्ते

नीम
जब सिर में ढेर सारी जुंए पड़ जाएं, तो एंटी-बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक नीम की शक्ति पर भरोसा करें। एक कप नीम की पत्तियों को उबालें और पेस्ट बना लें। इसे अपने बालों पर लगाएं और 2 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर इसे गर्म पानी से अच्छी तरह से धो लें। नीम में एक प्रकार का कीटनाशक पाया जाता है, जो जूं को खोपड़ी पर प्रजनन करने से रोकता है।

जैतून का तेल
जैतून के तेल से जूं का दम घुटने लगता है और वह रोतों रात खत्म हो जाती हैं। लेकिन इसे रात भर बालों में लगाया जाना चाहिए। बालों में तेल लगाकर शावर कैप पहनने से ये घंटों तक सांस नहीं ले पातीं और मर जाती हैं। दूसरे दिन इन्हें सिर से निकालने के लिए कंघी करनी होगी।

एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर और नारियल तेल मिलाकर जूं को आराम से मारा जा सकता है। इसे लगाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर में 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल मिलाएं। फिर अपने सिर को शावर कैप से ढंक लें और रातभर बालों को ऐसे ही रहने दें। सुबह में, अपने बालों को गर्म पानी से अच्छी तरह से धो लें। एक महीने के लिए इसे हर हफ्ते दो बार दोहराएं।

ट्री टी ऑयल
हर्बल टी ट्री ऑयल प्राकृतिक नसेक्टीसाइड है, जूं को जड़ से निकालने में मददकरता है। इस तेल को नारियल के तेल के साथ मिक्स करें और सिर पर अच्छी तरह से लगाएं। 2 घंटे के बाद अपने बाल शैंपू से धोकर कंघी से जूंओं को निकाल दें।

Related Articles

Back to top button