राष्ट्रीय

IIM-अहमदाबाद ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम का शुल्क बढ़ाया

अहमदाबाद. phpThumb_generated_thumbnail (9)देश के अग्रणी संस्थानों में शुमार भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद (आईआईएम-ए) ने बुधवार को अपने दो साल के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम का शुल्क एक लाख रुपये बढ़ाने की घोषणा की। यह बढ़ोतरी 2016-18 सत्र से प्रभावी होगी।

संस्थान की ओर से एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आईआईएम-ए बोर्ड ने 18.50 लाख रुपये से फीस बढ़ाकर 19.50 लाख करने की स्वीकृति दी है। बढ़ा हुआ शुल्क 2016-18 बैच से लागू होगा। 

इस राशि में दोनों साल का ट्यूशन शुल्क, किताबें, रहने की सुविधा, बुनियादी स्वास्थ्य सेवा, चिकित्सा बीमा और पूर्ववर्ती छात्रों के संघ की सदस्यता शुल्क शामिल है। फीस बढ़ोतरी को उचित ठहराते हुए कहा गया है कि पिछले कई वर्षो की मुद्रास्फीति की दर को देखते हुए ऐसा किया गया है। यदि वर्ष 2009 को आधार वर्ष माना जाए तो वर्ष 2016-18 की जो प्रस्तावित बढ़ोतरी है वह 2009-11 की फीस की तुलना में 10 फीसदी कम है।

 

Related Articles

Back to top button