फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

आईआईटी कानपुर: प्लेसमेंट में 60 लाख का पैकेज

knp iitकानपुर। आईआईटी कानपुर में प्लेसमेंट के पहले दिन ही बीटेक, बीटेक ड्यूएल डिग्री और एमटेक के 153 छात्र-छात्राओं को नौकरी के ऑफर लेटर मिले और अधिकतम वार्षिक वेतन 60 लाख रुपये तक गया। आईआईटी प्रशासन के अनुसार अधिकतर छात्रों का वेतन पैकेज 45 से 60 लाख रुपये वार्षिक तक का है। आईआईटी कानपुर के प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष प्रो दीपू फिलिप ने बताया कि चयन प्रक्रिया कल शुरू हुई। अभी तक प्लेसमेंट के लिए करीब 50 देशी-विदेशी कंपनियां आ चुकी हैं। आज 40 कंपनियां आयेंगी। सोमवार चयन प्रक्रिया दोपहर में शुरू हुई और रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तक चली। इनमें मल्टीनेशनल कंपनियों से लेकर देशी कंपनियां और सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय उपक्रम भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 38 छात्र छात्राओं को एनालिटिकल कंपनी इएक्सएल सर्विसेज ने आफर लेटर दिया है। यह और भी छात्र छात्राओं का चयन करेगी। इसके प्रमुख डॉ. विक्रम सिंह आईआईटी कानपुर के छात्र रह चुके हैं और अब भी आईआईटी के अनुसंधान और अन्य योजनाओं से जुड़े है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button