टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीयशिक्षा

IIT प्रवेश पात्रता मानदंड और JEE Advanced की तारीख 7 जनवरी को होगी घोषित

IIT प्रवेश पात्रता मानदंड और JEE Advanced की तारीख 7 जनवरी को होगी घोषित

नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक 7 जनवरी को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड और जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) की तारीख घोषित करेंगे। केंद्रीय मंत्री निशंक ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, मैं आईआईटी में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड और जेईई एडवांस्ड की तारीख 7 जनवरी को शाम 6 बजे घोषित करूंगा।

जेईई एडवांस्ड के संबंध में

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड  (JEE Advanced) सबसे महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। देश के 23 आईआईटी में दाखिले के लिए यह एक आईआईटी द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को सुनिश्चित करना होता है कि वे ज्वॉइंट एडमिशन बोर्ड (जेएबी) द्वारा अनिवार्य सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करें।

12वीं कक्षा या समकक्ष उत्‍तीर्ण छात्र हो सकते है शामिल

12वीं कक्षा या समकक्ष उत्‍तीर्ण छात्र JEE Advanced में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसके लिए उसे पहले जेईई मेन क्वालिफाई करना होता है। इसके साथ ही न्यूनतम कटऑफ अंक और शीर्ष 250,000 उम्मीदवारों की सूची में उसका नाम होना अनिवार्य है। परीक्षार्थी लगातार दो वर्षों में दो बार जेईई एडवांस्ड की परीक्षा दे सकता है। जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को उनकी रैंक के आधार पर काउंसलिंग के माध्यम से आईआईटी में प्रवेश दिया जाता है।

बोले केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक

उन्होंने 16 दिसम्बर को इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य)-2021 की परीक्षाओं की समय सारणी जारी करते हुए बताया था कि यह परीक्षा पहली बार चार सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहले सत्र की परीक्षा 23 से 26 फरवरी के बीच होगी।

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: अनुराग ठाकुर ने ममता से पूछा- क्या देश के मंत्री का बंगाल आना गुनाह है? /

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

उम्मीदवार को कुल 75 प्रश्न ही हल करने होंगे

आगे के सत्रों की तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी। इतना ही नहीं परीक्षा नए पैटर्न के आधार पर होगी। इसके प्रश्नपत्र में 90 प्रश्न होंगे जिसमें उम्मीदवार को कुल 75 प्रश्न ही हल करने होंगे। उम्मीदवारों को रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और गणित के प्रत्येक खंड में 30 में से 25 प्रश्नों का जवाब देना होगा। 15 वैकल्पिक प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग भी नहीं होगी। नई शिक्षा नीति के मद्देनजर यह परीक्षा पहली बार 13 भारतीय भाषाओं में होगी।

Related Articles

Back to top button