IMDb पर ‘छपाक’ को 4.6 रेटिंग मिलने पर दीपिका पादुकोण बोलीं, ‘उन्होंने मेरी…’
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सात जनवरी को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय पहुंचीं और हिंसा में घायल छात्रों से मिलीं। इसके बाद उनकी फिल्म छपाक रिलीज हुई। दीपिका का JNU जाना कई लोगों को अच्छा नहीं लगा और फिल्म से बायकॉट करने की बात की जाने लगी।
सोशल मीडिया पर ‘छपाक’ का विरोध करने के बाद लोगों ने रिव्यू एग्रीगेटर वेबसाइट आईएमडीबी पर भी फिल्म के खिलाफ वोट किए। जिसकी वजह से इसको एवरेज रेटिंग यानी 4.6 मिली। अब इस मामले पर दीपिका का बयान सामने आया है। जो कि दीपिका के एक फैनक्लब के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।
इस वीडियो में दीपिका कहती हैं- ”उन्होंने मेरी IMDb रेटिंग बदली हैं मेरा मन नहीं।” इस पर यूजर्स की तरफ से भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं। बात करें छपाक की तो फिल्म अभी तक अपना बजट निकालने में भी कामयाब नहीं हो पाई है। रिलीज से पहले ‘छपाक’ की चर्चा तो खूब रही हालांकि इसका फायदा उसे नहीं मिला। फिल्म पहले हफ्ते ही कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। तीसरे हफ्ते तक आते-आते ‘छपाक’ ज्यादातर सिनेमाघरों से उतर गई है। फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 35-36 करोड़ के आस-पास है।
एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी से प्रेरित ‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी की मुख्य भूमिका है। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। जबकि फॉक्स स्टार स्टूडियोज, दीपिका और मेघना ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। छपाक की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली में ही की गई थी। फिल्म के सेट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। रणवीर सिंह से शादी के बाद दीपिका की ये पहली फिल्म है।
हाल ही में दीपिका को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ओर से क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा दीपिका हिंदी फिल्म उद्योग से अंतर्राष्ट्रीय लक्जरी ब्रांड अभियान का हिस्सा बनने वाली पहली महिला भी बनी हैं।