कर्नाटक के ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन पर हुए हमले को लेकर एक्शन मोड़ में सरकार, सीएम बोम्मई बोले-दोषियों के खिलाफ करेंगे कड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली: कर्नाटक (Karnataka) के हुबली में ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन (Old Hubli Police Station) पर भीड़ की तरफ से पथराव किया गया है। इस घटना में 12 पुलिस वाले घायल हुए हैं। इस घटना के बाद से इलाके में धारा 144 लागू है। इसी बीच राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई ने पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
गौर हो कि ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन में पथराव की घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि जांच की जा रही है, थाने पर हमला करना गंभीर अपराध है, दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले पर पुलिस कमीश्नर लाभूराम ने बताया कि शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है।
गौर हो कि इससे पहले कर्नाटक के धारवाड़ जिले के पुराने हुबली में कथित विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिंसा भड़की थी। जिसके बाद भीड़ ने ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन और हनुमान मंदिर पर पथराव किया था। जिसमें12 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए लगभग 40 लोगों को गिरफ्तार किया था।