टॉप न्यूज़बिहारराज्य

बिहार में जहरीली शराब ले रही लोगों की जान, सारण में 12 लोगों की मौत से मचा हड़कंप

सारण: बिहार में शराबबंदी होने के बाद भी यहां जहरीली शराब पीने से करीब 12 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। सारण जिले में जहरीली शराब पीने से 24 घंटे के अंदर करीब12 लोगों की मौत होने की खबर है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर जहीरीली शराब कहर बनकर टूटा है। सारण जिले में मंगलवार को 12 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि सभी ने एक साथ शराब पी थी।

मीडिया में चल रही खबरों की माने तो अबतक 12 लोगों की जान चली गई है। वहीं समाचार एजेंसी ani से मिली जानकारी के अनुसार तीन की मौत होने की बात कही गई है। आधा दर्जन से अधिक लोगों का इलाज सदर अस्पताल और PMCH में चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम घटना स्थल तो कुछ टीम अस्पताल पहुंची है।

एसपी एस कुमार ने बताया कि सारण जिले के छपरा थाना क्षेत्र में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कुछ लोगों की मौत हो गयी। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए शव। ये संदिग्ध मौतें लग रही हैं। मुझे यह भी जानकारी मिली है कि कुछ और लोगों का अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है।

बिहार में लंबे समय से शराबबंदी है। यहां शराब पीना और बेचना अपराध है। इसके बाद भी यहां धड़ल्ले से शराब बेंची जा रही है। यही नहीं देशी शराब की बिक्री भी जमकर हो रही है। ऐसे में बिना जांच पड़ताल के बनाई गई देशी शराब जहरीली शराब कब बन जाए किसी को नहीं पता। आख़िरकार एक बार फिर जहरीली शराब कई लोगों के मौत का कारण बन गई।

Related Articles

Back to top button