राज्य

बंगाल में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, 24 परगना जिले में 3 दिन के लिए लगाया गया लॉकडाउन

कोलकाता : त्योहारों के इस सीजन में भारत में कोरोना के नए मामलों में भले ही गिरावट दर्ज हो रही हो, लेकिन पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में संक्रमण की रफ्तार में तेजी आ गई है. खासकर पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद से संक्रमण की रफ्तार में तेजी देखी जा रही है. इसी का नतीजा है कि सूबे की ममता बनर्जी सरकार को 24 परगना जिले में तीन दिन के लिए लॉकडाउन लगाना पड़ा.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, दुर्गा पूजा के बाद से पश्चिम बंगाल में कोरोना के नए मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बंगाल के 24 परगना जिले में सोनारपुर नगरपालिका इलाके में तीन दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं को ही छूट दी गई है.

इतना ही नहीं, पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईसीएमआर ने भी चिंता जाहिर करते हुए ममता बनर्जी सरकार को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी के जरिए आईसीएमआर ने ममता बनर्जी सरकार से कहा है कि दुर्गा पूजा के बाद से कोलकाता में कोरोना के नए मामलों में तकरीबन 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके अलावा, राज्य के दूसरे जिलों में भी कोरोना के नए मामले बढ़े हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोलकाता से सटे सोनारपुर इलाके में अब तक 19 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. यहां पर अन्य इलाकों के मुकाबले कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी देखी जा रही है. कोरोना के संक्रमण की रफ्तार में आई तेजी के मद्देनजर यहां पर तीन दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया है.

राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार की शाम तक पश्चिम बंगाल में कोरोना के 806 नए मामले सामने आए हैं और तकरीबन 15 मरीजों की मौत हो गई है. इसके पहले सोमवार को राज्य में कोरोना के 805 नए मामले सामने आए थे. हालांकि, पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना के 15.88 लाख मामले सामने आ चुके हैं.

Related Articles

Back to top button