कोटा में पिता ने तीन वर्षीय मासूम बेटी को जहर दिया फिर खुद जहर खाया
कोटा: एक व्यक्ति ने मानसिक प्रताडऩा के चलते आत्महत्या की नीयत से जहर खा लिया। साथ ही अपनी 3 साल की बालिका को भी जहर दे दिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, बच्ची का उपचार जेकेलोन अस्पताल में चल रहा है। घटना कोटा ग्रामीण दीगोद थाना क्षेत्र के कचोलिया गांव की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दीगोद पुलिस के अनुसार कचोलिया चक्की गांव निवासी सुरेंद्र (30) पुत्र गिर्राज मीणा ने आत्महत्या की नीयत से मंगलवार सुबह अपने घर में रखे जहर का सेवन कर लिया, इससे पहले उसने अपनी 3 वर्षीय मासूम बच्ची मनीषा की भी जहर खिलाया। दोनों की हालत बिगडऩे पर उन्हें अस्पताल लाया गया।
पीडि़त सुरेंद्र ने बताया कि बड़े भाई महेश द्वारा नाजायज परेशान किया जा रहा है, पहले भी बिना बात पर मारपीट की थी और कल फिर से मारपीट की। पूर्व में भी पुलिस में शिकायत दी थी लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं हुई। युवक का कहना है कि यदि मुझे इसी प्रकार प्रताडि़त किया गया तो में फिर से आत्महत्या का प्रयास करूंगा। उसने कहा कि जब में ही नहीं बचूंगा तो अपनी बच्ची को किस के भरोसे छोड़कर जाऊं, इसलिए उसे भी जहर दिया था।
पीडि़त युवक सुरेंद्र रेस्टोरेंट संचालित करता है। तीन माह पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने पीहर चली गई थी। बड़ा बेटा पत्नी के पास तथा छोटी बेटी अपने पिता के साथ रहती है।
दीगोद थाना एएसआई वजिद अली ने बताया कि सुरेंद्र शराब का आदी है। बड़े भाई ने उसकी पत्नी को पीहर छोड़कर आने की बात बताई थी। जिसके बाद उसने चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया। दोनों पिता-पुत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल दोनों की हालत ठीक है। पर्चा बयान के आधार पर कार्रवाई करेंगे।