राज्यस्पोर्ट्स

लखनऊ में ही सिंधु ने दिखा दी थी भविष्य की झलक

स्पोर्ट्स डेस्क : पीवी सिंधु ने रविवार को जब टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचते हुए कांस्य पदक जीता तो लखनऊ के स्पोर्ट्स लवर के बीच 2011 का वो दिन ताजा हो गया जब उस साल गोमती नगर स्थित यूपी बैडमिंटन अकादमी में हुई एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में पीवी सिंधु ने दो पदक जीतकर एक शुरुआत की थी और उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा.

वैसे उस टाइम बैडमिंटन भारत में अपनी अलग पहचान थी जो उसे सायना नेहवाल ने दिलायी थी. उस टाइम चीनी प्लेयर्स के लिए सायना एक बड़ी चुनौती थी. हालांकि उस समय पीवी सिंधु को देखकर लोग उन्हें अगली सायना कहने लगे थे. वही सिंधु ने आज टोक्यो में जीत दर्ज कर 2011 में हुई एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की याद दिला दी जब उन्हें अगला स्टार कहा गया था.

वैसे देखा जाये तो सायना का दौर खत्म हो गया है और पीवी सिंधु ने उनकी जगह ले ली है. वैसे ये भी कहा जा सकता है कि ओलंपिक में दो बार पदक जीतने वाली पीवी सिंधु की जीत की राह लखनऊ से निकली है. वैसे जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में मेडल जीतने से सिंधु का आत्मविश्वास बढ़ा था. इसके बाद वो लखनऊ में सैय्यद मोदी बैडमिंटन खेलने आती थी.

ये भी पढ़े : ओलंपिक : सिंधु ने जीता ब्रॉन्ज, भारत की झोली में तीसरा मेडल

वही सैय्यद मोदी का ख़िताब सिंधु ने 2017 में पहली बार जीता था. वैसे उन्होंने लखनऊ में बोला था कि उन्हें अब टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतना था और ये वादा उन्होंने टोक्यो में पूरा किया. उन्होंने उस समय आगे बोला था कि लखनऊ में खेलना उन्हें पसंद है और यहां पर आत्मविश्वास और अधिक बढ़ जाता है. उनके खेल का क्रेज यहां के प्रशंसकों में साफ देखा जा सकता था.

बताते चले कि टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने महिला एकल में कांस्य पदक के मैच में वर्ल्ड नंबर-9 चीन की हे बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से मात दी. सिंधु ने इससे पहले 2016 के रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था.

ओलंपिक में सिंधु के मुकाबले

इजराइल की सेनिया पोलिकरपोवा को 21-7, 21-10 से मात दी.

गकांग की गन यी चियुंग को 21-9, 21-16 से मात दी

डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को प्री-क्वार्टर फाइनल में 21-15, 21-13 से मात दी

जापान की अकाने यामागूची को क्वार्टर फाइनल में 21-13, 22-20 से मात दी

चीनी ताइपे की ताइजु यिंग ने सेमीफाइनल में सिंधु को 21-18, 21-12 से मात दी

6 ब्रॉन्ज मेडल मैच में चीन की जियाओ बिंग को 21-13, 21-15 से मात दी

पीवी सिंधु के प्रदर्शन से महिला खिलाड़ियों में होगा नवऊर्जा का संचार : विराजसागर दास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन व बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष व अखिलेश दास फाउंडेशन के प्रमुख विराज सागर दास ने टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन में कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु को बधाई देते हुए कहा कि पीवी सिंधु पर हमें गर्व है।

वही भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सेमीफाइनल में पहुचने को सुखद बताते हुए हॉकी खिलाड़ियों को भी उन्होंने बधाई दी। उंन्होने कहा कि लगातार दो ओलंपिक में पदक-रियो में रजत व टोक्यो में कांस्य पदक जीतकर उंन्होने भारत का मान बढ़ाया है देश को उनपर गर्व है। महिला एकल में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधु को उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से बधाई देते हुए विराज सागर दास ने कहा कि ये हमारे लिए गौरव का पल है।

सिंधु को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई। उन्होंने ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली महिला भारतीय खिलाड़ी और दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा है। उन्होंने इसी के साथ कहा कि पुरूष हॉकी टीम ने भी क्वार्टर फाइनल जीतकर उम्मीद बढ़ाई है। इसी के साथ महिला हॉकी टीम के इतिहास रचने की उम्मीद के साथ ये भी विश्वास है कि भारतीय पहलवान भी ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाएंगे।

Related Articles

Back to top button