स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चीन की बिंगजियाओ को 21-13, 21-15 से मात देकर ब्रॉन्ज मेडल जीता जिससे ओलंपिक में भारत को दूसरा मेडल मिला.
ब्रॉन्ज मेडल के लिये खेले गए इस मैच में सिंधु पूरे रंग में दिखाई दी और चीनी खिलाड़ी को आसानी से काबू किया. मैच शुरू होने पर सिंधु ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले गेम में 4-2 की बढ़त बनाकर चीनी प्लेयर पर दबाव बनाया.
इसके बाद चीन की बिंगजियाओ ने वापसी की और स्कोर को 6-6 किया. इस दौरान दोनों की ओर से अटैक देखने को मिला. इसके बाद सिंधु ने जोरदार स्मैश लगाकर चीनी खिलाड़ी इस गेम में संभलने का अवसर नहीं दिया और 11-8 से आगे हुई. फिर लगातार अंक हासिल करते हुए 18-12 से आगे हुई और पहला गेम 21-13 से जीता.
इससे पहले मणिपुर की मीराबाई चानू ने ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीता था, वही महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक पक्का कर चुकी है.