अपराधराज्यराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में एक जवान शहीद, 07 घायल

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में एक जवान शहीद, 07 घायल
छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में एक जवान शहीद, 07 घायल

छत्तीसगढ़: जिले के चिंतलनार, बुरकापालऔर चिंतागुफा बेसकैंप से कोबरा,एसटीएफ, डीआरजी की टीम थाना चिंतागुफा चिंतलनार क्षेत्रअंतर्गत एंटी नक्सल नक्सल उन्मूलन अभियान में निकले थे।

इसी दौरान अरबराज मेट्टा पहाडिय़ों के पास नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी विस्फोट में 08 जवान घायल हो गए जबकि इनमें से एक जवान असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गये। घायल 07 जवानों का उपचार राजधानी रायपुर में चल रहा है।

पुलिस के अनुसार थाना चिंतागुफा के उत्तर-पश्चिम में 09 किलोमीटर और बुर्कापाल बेस कैंप से 06 किलोमीटर की दूरी पर शनिवार रात में लगभग 8.30 बजे अरबराज मेट्टा पहाड़ियों के पास नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट की वारदात को अंजाम दिया।

आईईडी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल कोबरा 206 के सेकेंड इन कमांड दिनेश सिंह और असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव सहित 206 कोबरा के आठ जवान घायल हो गए।

सभी घायलों को तुरंत चिंतलनार फील्ड अस्पताल पहुंचाने के बाद रात में ही सभी 08 घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया। इलाज के दौरान घायल जवानअसिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गये। रायपुर में रविवार सुबह लगभग 3.30 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।

शहीद नितिन भालेराव नासिक, महाराष्ट्र के मूलनिवासी थे। रायपुर में इलाज करा रहे शेष 07 घायल जवानों की हालत स्थिर है और उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है। इसकी पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराजपी ने किया है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button