राज्य

राजस्थान: प्यार में अंधें बेटे ने अपने ही घर में डाला डाका, चोरी किए मां के कीमती गहने

अजमेर: राजस्थान के अजमेर (Ajmer News) के नसीराबाद के हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी एक गर्लफ्रेंड के साथ मौजमस्ती के चक्कर में एक युवक ने अपनी मां की ममता को ताक में रखकर मां के जेवर चोरी किए. चोरी की इस वारदात का पर्दाफाश सदर पुलिस थानाधिकारी राजेश कुमार ने चंद घंटे में कर दिया. आवासन मंडल कॉलोनी वार्ड संख्या दो निवासी अब्दुल रहमान पुत्र करीम बख्श मंसूरी ने सदर पुलिस थाना को रिपोर्ट दी थी कि 13 दिसंबर की दोपहर लगभग 2 बजे उसके दोनों बेटे उनकी मां को लेकर हॉस्पिटल गए हुए थे. लगभग 4 बजे उसके बेटे और पत्नी घर आए तो देखा कि घर का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था और ताले टूटे हुए थे.

अलमारी में से सोने के दो हार, 6 अंगूठी, 2 बाली सेट, 2 टोपस जोड़ी, 2 मंगलसूत्र जिनका वजन लगभग 12 से 15 तोला एवं लगभग सवा किलो चांदी लगभग 1.50 लाख से 1.70 लाख रुपए नगदी चोरी हो गए. सदर पुलिस थाना ने मुकदमा दर्ज करके थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी की इस वारदात का पर्दाफाश कर दिया.

थानाधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी दी कि चोरी की रिपोर्ट हाउसिंग बोर्ड निवासी अब्दुल रहमान ने दी थी. जिसके चलते गहन जांच करने पर उसी के बेटे मोहम्मद आसिफ पर शक हुआ और उसे पूछताछ के लिए पुलिस थाने लेकर आए. जहां पर उसने चोरी की वारदात कबूल करते हुए पूरा घटनाक्रम बता दिया. मोहम्मद आसिफ ने बताया कि उसने मां के जेवर चुराए थे और उसकी गर्लफ्रेंड के पास में रखवा दिए.

उसने बताया कि लगभग तीन वर्ष पूर्व ही उसका विवाह भीलवाड़ा में हुआ था. प्राथमिक तौर पर मोहम्मद आसिफ द्वारा मां के जेवरात चुराने का पूरा घटनाक्रम बयां कर देने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही आरंभ कर दी. गौरतलब बात तो यह है कि मां के जेवर एक लड़की के पास रखवाने पर पूछताछ के दौरान उसके चेहरे पर कोई अफसोस नहीं देखा गया.

Related Articles

Back to top button