उत्तराखंडराज्य

गोमुख से निरीक्षण कर लौटी टीम, सामान्य हैं हालात

उत्तरकाशी: गोमुख क्षेत्र में भूस्खलन अथवा हिमस्खलन की सूचना पर बीते शुक्रवार को निरीक्षण के लिए वहां गई टीम रविवार को उत्तरकाशी लौट आई। टीम में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, एसडीआरएफ और गंगोत्री नेशनल पार्क के सदस्य शामिल थे। टीम गोमुख क्षेत्र के फोटो और वीडियो भी बनाकर लाई है। रविवार को टीम ने जिला प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंपी।

गोमुख से निरीक्षण कर लौटी टीम, सामान्य हैं हालात

बीते 11 दिसंबर को गोमुख क्षेत्र में भूस्खलन अथवा हिमस्खलन होने संबंधी आइबी (इंटेलीजेंस ब्यूरो) की सूचना पर जिला प्रशासन ने 12 दिसंबर को एक टीम गोमुख के लिए रवाना की, लेकिन मौसम खराब होने के कारण टीम आधे रास्ते से ही लौट गई। 14 दिसंबर को आपदा प्रबंधन की टीम ने हेलीकॉप्टर से क्षेत्र का हवाई निरीक्षण भी किया, लेकिन गोमुख क्षेत्र में किसी तरह का ताजा भूस्खलन नजर नहीं आया। इस पर 15 दिसंबर को जिला प्रशासन ने फिर से गोमुख के लिए टीम भेजी। टीम ने शनिवार को गोमुख क्षेत्र की तस्वीरें ली और वहां का वीडियो भी बनाया, लेकिन टीम को वहां ताजा भूस्खलन के कोई प्रमाण नहीं मिले। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के अनुसार टीम ने बताया कि गोमुख में  बर्फबारी हो रखी है, लेकिन हालात सामान्य हैं। इस संबंध में रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है।  

Related Articles

Back to top button