राजधानी में महिला प्रोफेसर सड़क पर फेंकने लगी फल, प्रशासन ने लिया संज्ञान
भोपाल: राजधानी के इंटरनेट मीडिया पर बड़े जोर-शोर से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला सड़क पर खड़े फल वाले के ठेले से फल उठा- उठाकर सड़क पर पर फेंक रही है। बताया जा रहा है कि ठेले वाले का कसूर सिर्फ इतना था कि उसका ठेला महिला के घर के बाहर खड़ी कार से टकरा गया था। महिला ने घर के अंदर से यह देखा और बाद में ठेले वाले के साथ ऐसा किया। उनकी इस करतूत को उनके घर के सामने के सामने रहने एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर कैद कर लिया।
यह वीडियो अयोध्या नगर इलाके का बताया जा रहा है। हालांकि, नवदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे शहर में इस वीडियो की चर्चा हो रही है। जानकारी के अनुसार एमपी 04 सीएच 4957 नंबर की एक मकान के बाहर खडी थी। उसी समय एक फल ठेले वाला अपने फल बेचने के लिए निकला था। उसके ठेले का हल्का हिस्सा कार से टकरा गया था।
यह देखकर घर के सामने से एक महिला निकलकर बाहर आ गई। उसके बाद उन्होंने ठेले वाले के साथ अभद्रता करते हुए, उसके ठेले पर रखे फलों को ठेले से उठा- उठाकर बाहर फेंकना शुरू कर दिया। यह देखकर सामने के मकान से एक युवक ने पूरा वीडियो अपने मोबाइल से बनाया और उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद यह वीडियो वायरल होता हुआ प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचा है। अधिकारियों ने महिला की तलाश कर मामले में कार्रवाई की बात कही है। फल फेंकने वाली महिला एक निजी कॉलेज की प्रोफेसर बताई जा रही है। जिसका नाम चित्रलेखा तिवारी है।