एक्ट्रेस क्रिसन परेरा केस में कोर्ट ने आरोपियों को 4 मई तक पुलिस कस्टडी में भेजा, जेल से रिहा हुई अभिनेत्री
नई दिल्ली/मुंबई. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अभिनेत्री और उसकी मां को ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल एक अभिनेत्री को कथित तौर पर हॉलीवुड वेब सीरीज में किरदार दिलाने का वादा कर ‘ऑडीशन’ के नाम पर संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह भेजा गया था, जहां उसे बाद में कथित मादक पदार्थ के मामले में पकड़ लिया गया। वहीं कोर्ट ने इन्हें 4 मई तक पुलिस कस्टडी में भेजा है।
दरअसल इस मामले में दोनों आरोपियों को आज मुंबई के कोर्ट में पेश किया गया था। वहीं यह भी खबर है कि कथित ड्रग्स तस्करी के एक मामले में शारजाह जेल में बंद अभिनेत्री क्रिसन परेरा को जेल से रिहा कर दिया गया है, उनके भाई केविन परेरा ने इस बाबत पुष्टि की है। जानकारी दें कि, मुंबई क्राइम ब्रांच ने अभिनेत्री क्रिसन परेरा को एक स्मृति चिन्ह (ट्रॉफी) देकर कथित रूप से फंसाने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें ड्रग्स छिपा हुआ था और उसे शारजाह में किसी को देने के लिए कहा था। अभिनेत्री क्रिसन परेरा को गिरफ्तार आरोपियों में से एक ‘एंथोनी पॉल’ ने फंसाया था।
जानकारी दें कि, क्रिसन को हॉलीवुड वेब सीरीज में किरदार दिलाने के नाम पर ठगा गया। शिकायत के मुताबिक आरोपी बोभते ने खुद को वेब सीरीज ‘फाइनेंसर’ बताया और प्रमिला से कहा कि वह भारत तथा संयुक्त अरब अमीरात के बीच एक ‘प्रोजेक्ट’ पर काम कर रहा है। क्रिसन हिंदी वेब सीरीज, फिल्मों तथा नाटकों में काम कर चुकी हैं।
क्रिसन को दुबई जाना था लेकिन उसका विमान टिकट एक अप्रैल को मुंबई से शारजाह के लिए लिया गया। उसे तीन अप्रैल को वापस आना था। दरअसल इन सबके आड़ में क्रिसन से एक तस्करी करवाई जा रही थी। दरअसल आरोपी 32 वर्षीय एंथनी पॉल और 42 वर्षीय राजेश दामोदर बोबाटे उर्फ रवि को कथित तौर पर अभिनेत्री क्रिसन परेरा को नशीले पदार्थों के से भरा एक स्मृति चिन्ह (ट्रॉफी) दी थी। जिसमें ड्रग्स छिपा हुआ था और उसे इस ट्राफी को किसी को देने के लिए कहा गया था ।
शारजाह में क्रिसन इस ट्राफी जिसमे अफीम और गांजे भरा था, उसके साथ पकड़ी गई । UAE प्रशासन ने इस मामले की सूचना भारतीय दूतावास को दी जिसने मुंबई पुलिस को सूचित किया था। बाद में मुंबई पुलिस को अपनी जांच के दौरान पता चला कि पॉल और बोभते ने मिलकर परेरा मां-बेटी को ठगने की साजिश रची थी। पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब इन दोनों आरोपियों को कल मुंबई के कोर्ट में पेश किया जाएगा।