हिट एंड रन केस में मॉडल को एक दिन की पुलिस रिमांड, 8 मजदूरों पर चढ़ा दी थी कार
असम (Assam) की मॉडल और 2016 की मिस इंडिया फाइनलिस्ट राजकन्या बरुआ (Model and Miss India 2016 finalist Rajkanya Barua) को रोड एक्सीडेंट केस में गुवाहाटी की सिटी कोर्ट ने गुरुवार को पुलिस हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट ने पुलिस को एक दिन की हिरासत दी है, जबकि पुलिस ने पांच दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी। मॉडल ने पिछले हफ्ते गुवाहाटी में कथित तौर पर कार चलाते वक्त सड़क किनारे आठ मजदूरों को घायल कर दिया था। उस वक्त राजकन्या (Rajkanya) नशे की हालत में थीं, जिसके कारण उन्होंने कार से अपना नियंत्रण खो दिया था। हालांकि इस हादसे में मॉडल को भी चोट आई थी।
असम पुलिस ने बताया कि पुरुजीत चौधरी के नेतृत्व में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 6 सदस्यीय बोर्ड द्वारा रिपोर्ट मिलने के बाद 29 वर्षीय मॉडल को बुधवार को अस्पताल से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उन्हें आज सिटी पेश में पेश किया गया। पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में डॉक्टरों की टीम ने कहा कि राजकन्या अब पूरी तरह से ठीक हैं। जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए वह फिट हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। डॉक्टरों की टीम का कहना है कि अगर इसके बावजूद भी राजकन्या को अगर लगता है कि किसी तरह की मेडिकल इमरजेंसी है तो वह जीएससीएच की आपातकालीन सेवा या ओपीडी में दिखा सकती हैं।