दूसरे मैच में Welsh Fire को मिली हार, कांटे की टक्कर में Southern Brave जीता, Chris Jordan की तूफ़ानी पारी
नई दिल्ली. The Hundred Men’s Cricket, 2023 के 5वें मैच में शुक्रवार, 4 अगस्त की रात Southern Brave vs Welsh Fire की भिड़ंत हुई। बड़े ही रोमांचक मुकाबले में Southern Brave की टीम ने जीत हासिल की।
The Rose Bowl, Southampton के मैदान में खेले गए इस मैच Welsh Fire vs Southern Brave में टॉस वेल्श फायर ने जीता और सदर्न ब्रेव को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। Southern Brave ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट पर 147 रन बनाए और Welsh Fire को जीत के लिए 100 गेंदों में 148 रनों का टारगेट दिया। Southern Brave की तरफ़ से लोअर ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने आए क्रिस जोर्डन (Chris Jordan) ने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी करते हुए 32 गेंदों में 7 छक्के और 3 चौके की मदद से 70 रन बनाए और नॉट आउट रहे।
टारगेट को चेज़ करने मैदान में उतरी Welsh Fire की टीम 100 गेंदों में 7 विकेट खो कर 145 रन ही बना पाई और उसे हार का सामना करना पड़ा। Chris Jordan को 70* रनों की लाजवाब पारी के लिए Player of The Match चुना गया।
गौरतलब है कि दोनों ही टीमों का इस ताज़ा सीजन में दूसरा मैच था। इस सीजन के 1 अगस्त को खेले गए पहले मैच में Southern Brave को Trent Rockets से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि, Welsh Fire ने 2 अगस्त को Manchester Originals के खिलाफ खेले इस सीजन के अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी। लेकिन, शुक्रवार को खेले गए Welsh Fire vs Southern Brave में वेल्श फायर को हार झेलनी पड़ी।
Welsh Fire की प्लेइंग इलेवन
Luke Wells, Joe Clarke(w), Glenn Phillips, Stephen Eskinazi, Tom Abell(c), David Payne, Roelof van der Merwe, Ben Green, Haris Rauf, David Willey, Shaheen Afridi
Southern Brave की प्लेइंग इलेवन
Finn Allen, Devon Conway(w), James Vince(c), Leus du Plooy, Tim David, James Fuller, George Garton, Chris Jordan, Rehan Ahmed, Craig Overton, Tymal Mills.