मध्य प्रदेश के इस संभाग में मौसम साफ, खतरे के निशान से ऊपर नर्मदा नदी, रास्ते बंद
इंदौर : मध्य प्रदेश के कई जिलों में जारी भारी बारिश का सिलसिला थमता नजर आ रहा है, जहां मध्यप्रदेश के मालवा निमाड़ अंचल में पिछले दिनों लगातार जारी भारी बारिश का सिलसिला अब थम चुका है। इसी के चलते मौसम साफ नजर आ रहा है। लेकिन दूसरे अंचलों में हो रही भारी बारिश के चलते नर्मदा नदी उफान पर नजर आ रही है। यही कारण रहा कि, खतरे के निशान से ऊपर निकल जाने के कारण मोरटक्का पुल को दूसरी बार बंद कर दिया गया, जहां पुल का आवागमन रोक दिया गया, तो वहीं नदी से लगे आसपास के गांव में भी अलर्ट जारी किया गया।
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के मौसम पर एक नजर डालें तो यहां बारिश का सिलसिला बीते 24 घंटों से थमा हुआ नजर आ रहा है। यही कारण है कि, लोग अब राहत महसूस कर रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी, लेकिन राहत की बात रही कि रिमझिम बारिश का दौर चलने के बाद अब बारिश पूरी तरह से थमी हुई नजर आ रही है। वहीं आने वाले दिनों में भी इसी तरह की राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जहां रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
प्रदेश में लगातार झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। इसी के चलते नर्मदा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। इतना ही नहीं नर्मदा नदी के आसपास रहने वाले ग्रामीणों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया है, जहां कई लोगों को घाट किनारे से दूर चले जाने की हिदायत भी दे दी गई है। उधर, नर्मदा पुरम संभाग में लगातार बढ़ रहे नर्मदा नदी के जलस्तर का असर अब प्रदेश के अन्य नदी किनारे वाले जिलों में भी देखने मिल रहा है।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम इसी तरह से साफ रहने की आशंका जताई जा रही है। वहीं यदि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनता है, तो एक बार फिर मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश का सिलसिला देखने मिल सकता है। लेकिन फिलहाल इस तरह की संभावना कम ही जताई जा रही है, जहां फिलहाल तो मौसम साफ रहेगा, लेकिन आने वाले दिनों में नया सिस्टम तैयार होने से भारी बारिश हो सकती है।