उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

गरीबों का शोषण कर रही प्रदेश सरकारः वीरेन्द्र सिंह

बैठक में पूर्व मंत्री व बसपा प्रत्याशी/प्रभारी वीरेन्द्र सिंह
बैठक में पूर्व मंत्री व बसपा प्रत्याशी/प्रभारी वीरेन्द्र सिंह

वाराणसी। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में चौहान भाईचारा समाज की बैठक बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी/प्रभारी व पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उमरहॉ ग्राम सभा में सम्पन्न हुई। उक्त कार्यक्रम में विधान सभा में आने वाले सभी ग्राम सभाओं से भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अथिति 386 विधान सभा प्रभारी/प्रत्याषी वीरेन्द्र सिंह थे। उन्होंने उपस्थित जनता के समक्ष बहुजन समाज पार्टी की नीतियों और सिद्धान्तों को रखा तथा बताया की बहुजन समाज पार्टी ‘जिसकी जितनी भागेेदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी’ के सिद्धान्त पर चलती है। श्री सिंह ने कार्यकर्ताओ का स्वागत किया और प्रदेष में बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा विगत दस वर्षों से क्षेत्र में रूके विकास के प्रति चिन्ता व्यक्त की। उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान सरकार में जितने भी थाने है वे दलालों के द्वारा चलाये जा रहे है। गरीबों पिड़ीतों और असहायों की किसी भी प्रकार से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने वर्तमान सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए बृद्धा पेंषन, विधवा पेंषन, गरीबों के आवास तथा गलत तरीके से बिजली के बिल बना कर गरीबों के षोषण पर चिन्ता व्यक्त किया, साथ ही साथ राषन कार्ड के वितरण में पात्र व्यक्तियों की अनदेखी कर अपात्र व्यक्तियों के चयन किये जाने पर रोष व्यक्त किया और कहा कि वर्तमान सरकार हर तरीके से गरीबों का षोषण कर रही है। उन्होंने लोगों को विष्वास दिलाया की यदि बहुजन समाज पार्टी की सरकार आती है तो उपरोक्त सभी कार्यो को जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जगलाल चौहान ने की। बैठक में मुख्य रूप से धर्म दत्त चौहान प्रधान डा0 विक्रमा चौहान, दिनेष चौहान, (पूर्व झारखण्ड प्रदेष प्रभारी) ज्ञान सिंह चौहान, झाम चौहान पूर्व प्रधान, षिवपूजन चौहान, विनोद चौहान, सुधीर चौहान प्रधान नरायनपुर, उमाषंकर चौहान पूर्व प्रधान कादीपुर, राधे चौहान दूधनाथ चौहान, भरत चौहान आदि लोग मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button