स्वास्थ्य

सर्दी में इस पेड़ के गोंद से महिलाओं की पर्सनल प्रॉब्लम होती खत्म, जानिए 9 और बड़े कमाल

आयुर्वेद में बबूल के गोंद का बहुत फायदा बताया गया है. वैसे बबूल का गोंद गर्मियों के मौसम में इकट्ठा किया जाता है, लेकिन सर्दी के दिनों में बेहतर सेहत के लिए बबूल के गोंद का सेवन बेहद फायदेमंद साबित होता है. इसे अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है. आप चाहें तो भुनी गोंद खाएं, पंजीरी या फिर गोंद के लड्डू बनाकर खाएं. इन दिनों में अगर ऐसा करेंगे, तो मिलेंगे ये 10 बेहतरीन फायदे –

1 ठंड के मौसम में गोंद के सेवन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह शरीर में आवश्यक गर्मी बनाए रखता है. सुबह के समय इसका सेवन फायदेमंद है.

2 सर्दियों में गोंद का सेवन दिमागी तरावट और जोड़ों में दर्द व जोड़ों की अन्य समस्याओं के लिए काफी फायदेमंद होता है.

3 रोजाना सुगह गोंद के लड्डू के साथ दूध का सेवन करेंगे, तो आप बीमार पड़ने से बच जाएंगे. क्योंकि इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होगा.

4 गर्भवती महिलाओं के लिए इसका सेवन फायदेमंद होता है. इस समय यह रीढ़ की हड्डी की मजबूती के लिए जरूरी है और मां का दूध बढ़ाने में लाभकारी होता है.

5 यह हड्डियां मजबूत करता है और मांसपेशि‍यों को मजबूत कर उन्हें लचीला बनाता है. खास तौर से रीढ़ की हड्डी के लिए इसका सेवन बेहद फायदेमंद है.

6 रोजाना भुनी हुई गोंद का सेवन करना हार्ट अटैक के खतरे को कम करता है. हृदय संबंधी अन्य रोगों के लिए भी यह फायदेमंद है.

7 कमजोरी को दूर करने के लिए भी गोंद के लिए बेहद लाभदायक है. यह थकान, चक्कर आना और माइग्रेन जैसी समस्याओं को भी दूर करता है.

8 कब्ज के मरीजों के लिए गोंद का सेवन मददगार साबित होता है. दिन में 1 बार इसका सेवन आपकी इस समस्या को दूर कर सकता है.

9 महिलाओं में पीरियड्स संबंधी समस्याओं, डिलवरी के बाद होने वाली कमजोरी, ल्यूकोरिया और अन्य समस्याओं को भी यह ठीक करता है.

10 शरीर में खून की कमी को पूरा करने के लिए भी गोंद के लड्डू या पंजीरी का सेवन किया जाता है.

Related Articles

Back to top button